गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र में चनावे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 2 व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल व्यक्ति का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
इलाज करवाकर लौट रहे थे घर
बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों पिता-पुत्र थे. मृतक की पहचान विश्वनाथ सिंह के रूप में हुई है. जो गोपालगंज के ही रहने वाले थे. जबकि घायल व्यक्ति उसी का बेटा दीपू सिंह हैं. घायल का सदर अस्पताल में इलाज जारी है. विश्वनाथ सिंह शहर से इलाज करवाकर अपने बेटे के साथ वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ.
अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर
घटना के बारे में मृतक के बेटे दीपू सिंह ने बताया कि वह अपने पिता का इलाज करवा कर वापस घर आ रहा था. जैसे ही चौराव पुल के पास पहुंचा कि एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से दोनों अपने बाइक सहित बीच सड़क पर दूर जा गिरे. जबकि उसके पिता के सिर पर जोर से चोट लगने के कारण बहुत ज्याद खून बह गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कार्रवाई में जुट गई है.