ETV Bharat / state

गोपालगंजः विभिन्न थाना क्षेत्र में 25 देसी शराब की भट्ठियां ध्वस्त, 30 लीटर शराब के साथ एक गिरफ्तार - गोपालगंज में शराब कारोबारी गिरफ्तार

बरौली, सिधवलिया और मांझा प्रखंड में पुलिस ने 25 देसी शराब की भट्ठियां ध्वस्त की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 30 लीटर देसा शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:29 PM IST

गोपालगंजः जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर 25 देसी शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गई. इस दौरान 30 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके पर ही बरामद शराब को नष्ट कर दी. प्रशासन की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डीएम और एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल, डीएम अरशद अजीज तथा एसपी मनोज कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बरौली, सिधवलिया और मांझा प्रखंड के कई गांवों में शराब का अवैध निर्माण और कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. उसके बाद वरीय अधिकारियों ने पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

30 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के कहला गांव में 14 और मांझा थाना क्षेत्र के विशंभपुर गांव में 11 शराब भट्टी को ध्वस्त किए गए हैं. वहीं, जमीन खोद कर छिपाई गई 30 लीटर शराब भी बरामद की गई है. साथ ही एक कारोबारी भी गिरफ्तार किया गया है.

गोपालगंजः जिले में विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर 25 देसी शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गई. इस दौरान 30 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने मौके पर ही बरामद शराब को नष्ट कर दी. प्रशासन की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डीएम और एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल, डीएम अरशद अजीज तथा एसपी मनोज कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बरौली, सिधवलिया और मांझा प्रखंड के कई गांवों में शराब का अवैध निर्माण और कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. उसके बाद वरीय अधिकारियों ने पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

30 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के कहला गांव में 14 और मांझा थाना क्षेत्र के विशंभपुर गांव में 11 शराब भट्टी को ध्वस्त किए गए हैं. वहीं, जमीन खोद कर छिपाई गई 30 लीटर शराब भी बरामद की गई है. साथ ही एक कारोबारी भी गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.