गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में रोड एक्सीडेंट में एक बुजुर्ग की मौत (Old Man Die In Road Accident In Gopalganj) हो गई. बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के पास सड़क पार कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया. जिससे वो बुरी तरह जक्मी हो गया. घायल अवस्था मे उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढे़ं- सिवान में सड़क किनारे बरामद हुए दो शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत : गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के रूपन छाप गांव निवासी ईश्वर महतो के बेटा गणेश महतो के रूप में की गई है. वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेज दिया है. दरअसल, रूपन छाप गांव निवासी गणेश महतो शनिवार की शाम बाजार गए थे.
ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत : बाजार से वापस सड़क पार कर अपने घर लौट रहे थे तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव के पास जोरदार धक्का मार दिया. ट्रक ड्राइवर बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.