गोपालगंज: महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में एक ओझा की पिटाई करने का मामला सामने आया है. ओझा की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी शिवजी साह के बेटा विजेंद्र कुमार के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने ओझइति कराने के लिए उसे घर बुलाकर ले गया फिर रास्ते में उसकी जमकर पिटाई (exorcism in gopalganj) कर दी. जख्मी अवस्था में ओझा काे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय में दी जा रही भूत भगाने की शिक्षा
क्या है मामलाः घटना के संदर्भ में जख्मी ओझा ने बताया कि वह पिछले 3 वर्षों से झाड़ फूंक कर लोगों का इलाज करता है. लोगों को प्रेत बाधा से मुक्ति दिलाता है. दूर-दूर से लोग उसके घर आते हैं और झाड़-फूंक कराते हैं. गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे एक महिला को वश में करने की बात कही. उसने ऐसा करने से इंकार कर दिया. इनकार करने के बाद वह नाराज हो गया. दोनों के बीच विवाद भी हुआ. इसके बाद देर रात ओझईती कराने के लिए एक व्यक्ति उसे बुलाकर ले गया. जहां पहले से ही वह घात लगाकर बैठा था. उसकी पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज: उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, पांच लाख रुपये के अवैध शराब का किया विनष्टीकरण
अस्पताल में चल रहा इलाजः विजेंद्र ने बताया कि किसी तरह वह भागकर अपने घर पहुंचा. तब परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. ओझा के भाई ने बताया कि इनके शरीर पर पीर का आसन है. वह झाड़फूक कर लोगों को ठीक करते हैं. लेकिन जबरन उससे एक महिला को वश में करने के लिए दबाव डाला जा रहा था. भाई ने ऐसा करने से इंकार किया ताे उनकी पिटाई कर दी.