गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज हत्याकांड (Murder in Gopalganj) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान लालबचन सहनी के रूप में हुई है, जो एक शार्प शूटर भी है. पुलिस ने भोरे थाना क्षेत्र के भवानी छापर के पास गोपालगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी लालबचन सहनी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार कुख्यात से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ेंः Murder in Saharsa: सहरसा के कोर्ट परिसर में कैदी की गोली मारकर हत्या, होनी थी पेशी
वर्षों से फरार चल रहा था आरोपीः इसकी जानकारी गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी. बताया कि भोरे निवासी रामाश्रय सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी और हथुआ थाना के ज्ञानदेव पुरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस काफी दिनों से उसकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही थी. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फरार अपराधी भोरे थाना क्षेत्र के भवानी छापर नावापार टोला में मौजूद है. सूचना और टेक्निकल सेल के आधार पर पुलिस ने फरार बदमाश लालबचन सहनी की गिरफ्तारी में जुट गई.
पुलिस पर फायरिंगः अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई. इसके बाद गिरफ्तारी के लिए गांव की घेराबंदी कर दी गई. वह पुलिस को देख भागने लगा. इस दौरान उसने फायरिंग भी कि हलांकि इससे पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने उसे पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि हाथापाई के दौरान पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए हैं. पुलिस कुख्यात अपराधी को पकड़ कर पूछताछ के लिए थाने ले आई.
"रामाश्रय सिंह हत्याकांड और ज्ञानदेव पूरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी कुख्यात विशाल सिंह गिरोह का शार्प शूटर लाल बच्चन सहनी फरार चल रहा था. गोपालगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कारवाई में भोरे के भवानी छापर गांव से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार कुख्यात लाल बच्चन सहनी गोपालगंज के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल है. इस पर यूपी के देवरिया में भी कई केस दर्ज हैं." - स्वर्ण प्रभात, एसपी