ETV Bharat / state

गोपालगंज: 6 विधानसभा सीट के लिए 9 अक्टूबर से शुरू होगा नामांकन, तैयारी शुरू - गोपालगंज में विधानसभा सीट

गोपालगंज में 6 विधानसभा सीट के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा. मतदान के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कुल 5528 वाहनों को अधिग्रहित करने की कार्रवाई की जा रही है.

gopalganj
9 अक्टूबर से शुरू होगा नामांकन
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 11:04 PM IST

गोपालगंज: दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 6 विधानसभा सीट के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. यह प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी. जिसको लेकर तैयारिया अंतिम चरण में है.


3 नवंबर को होगा मतदान
जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र बैकुठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे और हथुआ के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र 9 से 16 अक्टूबर तक दाखिल करेंगे. संवीक्षा 17 अक्टूबर को होगी. जबकि नाम वापसी 19 अक्टूबर तक और मतदान 3 नवंबर को होगा. इसके लिए कुल 2763 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

समाहरणालय में होगा नामांकन
इस चुनाव में 194 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गई है. वहीं कुल 15 हजार 134 मतदान कर्मियों की ओर से चुनाव कार्य संपन्न कराने की तैयारी की गई है. मतदान के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कुल 5528 वाहनों को अधिग्रहित करने की कार्रवाई की जा रही है. सभी 4 विधानसभा के लिए नामांकन समाहरणालय में होगा.

नामांकन प्रक्रिया में कुछ बदलाव
हथुआ सामान्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हथुआ अनुमंडल कार्यालय में बनाए गए नामांकन कक्षा में करेंगे. इस बार चुनाव आयोग ने कोविड-19 को देखते हुए नामांकन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया है. इस बार अभ्यर्थी के साथ दो लोग ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन के लिए जा सकेंगे.

उम्मीदवार उतारने का फैसला
प्रत्याशी अधिकतम दो गाड़ी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में ले जा सकेंगे. जिले के 6 विधानसभा के लिए हाेने वाले चुनाव के लिए अभी तक अधिकांश पार्टियों ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. हालांकि सतारूढ़ एनडीए की तरफ से जदयू ने भोरे, हथुआ और कुचायकोट से और भाजपा ने गोपालगंज सदर, बरौली तथा बैंकुठपुर से अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.

सुरक्षा बलों को तैनात
राजद और कांग्रेस ने अभी तक अपने तीन उम्मीदवारी के पत्ते नहीं खोले हैं. फिलहाल नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. साथ ही मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

गोपालगंज: दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 6 विधानसभा सीट के लिए 9 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. यह प्रक्रिया 16 अक्टूबर तक चलेगी. जिसको लेकर तैयारिया अंतिम चरण में है.


3 नवंबर को होगा मतदान
जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र बैकुठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे और हथुआ के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र 9 से 16 अक्टूबर तक दाखिल करेंगे. संवीक्षा 17 अक्टूबर को होगी. जबकि नाम वापसी 19 अक्टूबर तक और मतदान 3 नवंबर को होगा. इसके लिए कुल 2763 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

समाहरणालय में होगा नामांकन
इस चुनाव में 194 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गई है. वहीं कुल 15 हजार 134 मतदान कर्मियों की ओर से चुनाव कार्य संपन्न कराने की तैयारी की गई है. मतदान के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कुल 5528 वाहनों को अधिग्रहित करने की कार्रवाई की जा रही है. सभी 4 विधानसभा के लिए नामांकन समाहरणालय में होगा.

नामांकन प्रक्रिया में कुछ बदलाव
हथुआ सामान्य विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हथुआ अनुमंडल कार्यालय में बनाए गए नामांकन कक्षा में करेंगे. इस बार चुनाव आयोग ने कोविड-19 को देखते हुए नामांकन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया है. इस बार अभ्यर्थी के साथ दो लोग ही निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन के लिए जा सकेंगे.

उम्मीदवार उतारने का फैसला
प्रत्याशी अधिकतम दो गाड़ी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि में ले जा सकेंगे. जिले के 6 विधानसभा के लिए हाेने वाले चुनाव के लिए अभी तक अधिकांश पार्टियों ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. हालांकि सतारूढ़ एनडीए की तरफ से जदयू ने भोरे, हथुआ और कुचायकोट से और भाजपा ने गोपालगंज सदर, बरौली तथा बैंकुठपुर से अपना प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है.

सुरक्षा बलों को तैनात
राजद और कांग्रेस ने अभी तक अपने तीन उम्मीदवारी के पत्ते नहीं खोले हैं. फिलहाल नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी अंतिम चरण में है. जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. साथ ही मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.