गोपालगंज: जिले के यदोपुर थाना क्षेत्र के बाबु विशुनपुर गांव में दहेज लोभी पति ने नवविवाहिता पत्नी को महज 20 हजार रुपये के लिए गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद से पति और परिवार के लोग घर से फरार हैं. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- आपसी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला, घायल
दहेज के लिए हत्या
दरअसल, कोटवा गांव निवासी त्रिवेणी राम अपनी बेटी पूनम की शादी बाबू विशुनपुर गांव निवासी बुधराज राम के पुत्र लालू राम से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से 8 दिसम्बर 2020 को की थी. मृतका के पिता ने अपने औकात के अनुसार 1 लाख रुपये और मोटरसाइकिल दहेज भी दिया था ताकि उसकी बेटी खुशी से रह सके. लेकिन उसे क्या पता था कि शादी के महज तीन माह बाद ही दहेज लोभियों द्वारा महज 20 हजार रुपये के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी जाएगी.
20 हजार के लिए हत्या
मृतका के परिजनों ने बताया कि आठ मार्च को शादी हुई थी. शादी में एक लाख 20 हजार और एक बाइक देने की बात हुई थी. लेकिन एक लाख और बाइक दी गई थी और 20 हजार रुपये बाद में देने की बात की गई थी. मृतका के पति और ससुराल के अन्य सदस्यों द्वारा मृतका पर बाकी पैसों के लिए दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. कई बार पीड़िता ने अपने मायके वालों से भी इस बात की जानकारी दी थी.
देर रात मृतका को उसके दहेज लोभी पति ने शराब के नशे में धुत होकर पिटाई की और उसे तार से गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद घर छोड़ पूरा परिवार फरार हो गए. वहीं पड़ोसियों को जब इसकी जानकारी हुई तो उसके मायके वालों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है.