ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के लिए चट मंगनी-पट ब्याह, शादी के 17 दिन बाद नई नवेली दुल्हनिया बनीं मुखिया - etv live

गोपालगंज में पंचायत चुनाव के सातवें चरण में एक नई नवेली दुल्हनिया मुखिया बनी हैं. 17 दिन पहले 1 नवंबर को ही उसकी शादी हुई थी. पहली बार मुखिया बनने वाली महिला नीरा भी फुले नहीं समा रही हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 5:40 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले के कुचायकोट प्रखंड के बनकटा पंचायत से पहली बार चुनाव लड़ी नई नवेली दुल्हनिया नीरा कुमारी चुनाव जीतकर मुखिया बन गई हैं. नीरा कुमारी के मुखिया बनते ही समर्थकों के बीच जश्न का महौल है. वहीं, पहली बार मुखिया बनने वाली महिला नीरा भी फुले नहीं समा रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: सातवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

दरअसल, सातवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना शुरू हो चुका है. ऐसे में कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो पहली बार नए चेहरा होने के बावजूद जनता के दिलों पर राज कर विजयी हुए हैं. वहीं, कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्हें मुखिया रहते हुए भी हार का सामना करना पड़ रहा है.

बात करें जिले के कुचायकोट प्रखंड के बनकटा पंचायत की तो इस पंचायत के निवासी होमगार्ड के जिलाध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने अपनी बहू नीरा कुमारी को चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया और वे चुनाव जीत कर मुखिया बन गई हैं. बता दें कि दीनानाथ मांझी की पत्नी रामसवारी देवी का मायका यूपी में है, जिसके कारण चुनाव आयोग के नियमानुसार उन्हें आरक्षण का फायदा नहीं मिलता. इस कारण दीनानाथ मांझी ने अपने बेटे अरुण की शादी तत्काल रामपुर खरेया गांव में 24 अक्टूबर को तय की.

ये भी पढ़ें- VIDEO: नोट के दम पर वोट बटोरने चले थे मुखिया प्रत्याशी के पति, लोगों ने पकड़कर कर दी धुनाई

वहीं, 25 अक्टूबर को कुचायकोट प्रखंड कार्यालय के पास नामांकन पर्चा दाखिल किया. 30 अक्टूबर को सिंबल प्राप्त किया गया, जबकि 1 नवंबर को धूमधाम से शादी हुई. इसके बाद 17 नवंबर को हुई मतगणना में उसके भाग्य का फैसला हुआ और करीब 2356 मत पाकर चुनाव जीत कर मुखिया बनीं. नीरा कुमारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान मुखिया कलीदया देवी को 1768 मतों के अंतर से पराजित किया. कलिदया देवी को महज 588 मत ही प्राप्त हुए.

राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में नवनिर्वाचित मुखिया के साले की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. जहां नौबतपुर-शिवाला रोड पर फरीदपुर बाजार के समीप अपने बहनोई के मुखिया बनने की खुशी में इकलौता साला सड़क पर डांस कर रहा था. इसी दौरान बस ने साले को कुचल डाला. हादसे में साले की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान रामपुर फरीदपुर पंचायत के निर्वाचित मुखिया नीरज कुमार के इकलौते साले दानापुर के तारा चक निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है.

वहीं, सुपौल में पंचायत चुनाव को लेकर त्रिवेणीगंज प्रखंड की 23 पंचायतों में 15 नवंबर को हुए मतदान के बाद बीएसएस कॉलेज परिसर स्थित मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र में ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 16-16 और मतपेटियों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गये हैं. केंद्र में पहचान पत्र वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी. जबकि मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल के सभी प्रवेश द्वार पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की भी तैनाती की गई है. मतगणना सीसीटीवी कैमरे की नजर में संपन्न करायी जा रही है.

गौरतलब है कि त्रिवेणीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों में सोमवार को कुल 323 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान कराया गया था. इस चुनाव में कुल 728 पदों के लिये 23 पंचायतों में कुल 2829 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें जिला परिषद सदस्य के 4 पदों के लिये कुल 60 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि मुखिया पद के 175, ग्राम कचहरी सरपंच के लिये 141, पंचायत समिति सदस्य के कुल 242 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 1530 एवं ग्राम कचहरी के पंच के कुल 741 प्रत्याशी शामिल हैं.

अब तक जीते व हारे हुए प्रत्याशी

  • सगवा डीह पंचायत के मुखिया पद के लिए लक्ष्मीना देवी चुनाव जीतीं.
  • पूर खास पंचायत के मुखिया पद के लिए पुष्पा देवी चुनाव जीतीं.
  • बड़हरा पंचायत के मुखिया पद के लिए विनोद गुप्ता दूसरी बार विजयी.
  • बनकटा पंचायत से नीरा कुमारी पुत्र वधु दीनानाथ माझी मुखिया पद पर विजयी.
  • ढोढवलिया पंचायत बिमला देवी पति ज्ञानेंद्र पांडेय मुखिया पद पर विजयी. वर्तमान मुखिया मधु देवी पति धर्मनाथ सिंह चुनाव हारे.
  • भोपतापुर पंचायत से अल्पना शाही पति राकेश शाही मुखिया चुनाव में विजयी. वर्तमान मुखिया अखिलेश शाही चुनाव हारे.
  • विक्रमपुर पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी संदीप कुमार सिंह विजयी. वर्तमान मुखिया शैलेश ओझा चुनाव हारे.
  • कुचायकोट जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से शबाना परवीन पति अब्दुल कलाम विजयी.
  • कुचायकोट जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 11 से मनीष सिंह की माता इंदु देवी विजयी. वर्तमान जिला परिषद खुश्बू कुमारी पति चंद्रमोहन पांडेय चुनाव हारीं
  • अहियापुर पंचायत से पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह समर्थित राजेश साह मुखिया पद के लिए चुनाव जीते.
  • उचकागांव पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अर्जुन सिंह विजयी. वर्तमान मुखिया भूपेंद्र चौबे चुनाव हारे.
  • जलालपुर पंचायत से मधु देवी पति मन्नू सिंह मुखिया पद पर विजयी. वर्तमान मुखिया निर्मला देवी पति जितेंद्र सिंह चुनाव हारे.
  • कुचायकोट पंचायत से मुखिया पद के लिए बाला शर्मा विजयी. वर्तमान मुखिया मोहन साह चुनाव हारे.
  • सिसवा पंचायत से पूनम पति धीरज सिंह मुखिया पद के चुनाव जीते. वर्तमान मुखिया पूनम देवी पति अनिमेष कुमार राय उर्फ गुड्डू राय चुनाव हारे.
  • सनौला गोकुल पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी प्रदीप राय 671 मतों से चुनाव जीते.
  • बलिवन सागर पंचायत से मुखिया पद के लिए छठी देवी पति रामाज्ञा यादव चुनाव जीते. वर्तमान मुखिया मंजू देवी पति शशि शुक्ला चुनाव हारे.
  • रामपुर खरेया पंचायत से वर्तमान मुखिया शकुंतला देवी पति किशोर सिंह दूसरी बार विजयी हुईं.
  • सलेहपुर पंचायत से मुखिया प्रत्यासी रंजू देवी पति राजेश प्रसाद चुनाव जीते. अवधेश सिंह समर्थित उम्मीदवार फूलमती देवी चुनाव हारीं.
  • कुचायकोट जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से अभिषेक कुमार उर्फ जुगुलकिशोर चुनाव जीते. वर्तमान जिला परिषद लालबाबू साह चुनाव हारे.
  • बनतैल पंचायत के मुखिया पद के लिए अब्दुल रहीम दूसरी बार विजयी. दूसरे नंबर पर रहे शम्भू पांडेय.
  • टोला सिपाया पंचायत से मुखिया पद के लिए अरुण राम चुनाव जीते. वर्तमान मुखिया बीरबल बैठा चुनाव हारे.
  • कुचायकोट के सिरिसिया पंचायत से मुखिया पद से अजय सिंह जीते. वर्तमान मुखिया धर्मेंद्र मिश्र हारे.
  • मतेया खाश पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामेश्वर यादव दूसरी बार चुनाव जीते. शिवकुमार उपाध्याय हारे.

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले के कुचायकोट प्रखंड के बनकटा पंचायत से पहली बार चुनाव लड़ी नई नवेली दुल्हनिया नीरा कुमारी चुनाव जीतकर मुखिया बन गई हैं. नीरा कुमारी के मुखिया बनते ही समर्थकों के बीच जश्न का महौल है. वहीं, पहली बार मुखिया बनने वाली महिला नीरा भी फुले नहीं समा रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: सातवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे

दरअसल, सातवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना शुरू हो चुका है. ऐसे में कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जो पहली बार नए चेहरा होने के बावजूद जनता के दिलों पर राज कर विजयी हुए हैं. वहीं, कई ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन्हें मुखिया रहते हुए भी हार का सामना करना पड़ रहा है.

बात करें जिले के कुचायकोट प्रखंड के बनकटा पंचायत की तो इस पंचायत के निवासी होमगार्ड के जिलाध्यक्ष दीनानाथ मांझी ने अपनी बहू नीरा कुमारी को चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया और वे चुनाव जीत कर मुखिया बन गई हैं. बता दें कि दीनानाथ मांझी की पत्नी रामसवारी देवी का मायका यूपी में है, जिसके कारण चुनाव आयोग के नियमानुसार उन्हें आरक्षण का फायदा नहीं मिलता. इस कारण दीनानाथ मांझी ने अपने बेटे अरुण की शादी तत्काल रामपुर खरेया गांव में 24 अक्टूबर को तय की.

ये भी पढ़ें- VIDEO: नोट के दम पर वोट बटोरने चले थे मुखिया प्रत्याशी के पति, लोगों ने पकड़कर कर दी धुनाई

वहीं, 25 अक्टूबर को कुचायकोट प्रखंड कार्यालय के पास नामांकन पर्चा दाखिल किया. 30 अक्टूबर को सिंबल प्राप्त किया गया, जबकि 1 नवंबर को धूमधाम से शादी हुई. इसके बाद 17 नवंबर को हुई मतगणना में उसके भाग्य का फैसला हुआ और करीब 2356 मत पाकर चुनाव जीत कर मुखिया बनीं. नीरा कुमारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी निवर्तमान मुखिया कलीदया देवी को 1768 मतों के अंतर से पराजित किया. कलिदया देवी को महज 588 मत ही प्राप्त हुए.

राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क हादसे में नवनिर्वाचित मुखिया के साले की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. जहां नौबतपुर-शिवाला रोड पर फरीदपुर बाजार के समीप अपने बहनोई के मुखिया बनने की खुशी में इकलौता साला सड़क पर डांस कर रहा था. इसी दौरान बस ने साले को कुचल डाला. हादसे में साले की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक की पहचान रामपुर फरीदपुर पंचायत के निर्वाचित मुखिया नीरज कुमार के इकलौते साले दानापुर के तारा चक निवासी सतीश कुमार के रूप में हुई है.

वहीं, सुपौल में पंचायत चुनाव को लेकर त्रिवेणीगंज प्रखंड की 23 पंचायतों में 15 नवंबर को हुए मतदान के बाद बीएसएस कॉलेज परिसर स्थित मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना केंद्र में ईवीएम के मतों की गिनती के लिए 16-16 और मतपेटियों की गणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गये हैं. केंद्र में पहचान पत्र वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी. जबकि मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल के सभी प्रवेश द्वार पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल की भी तैनाती की गई है. मतगणना सीसीटीवी कैमरे की नजर में संपन्न करायी जा रही है.

गौरतलब है कि त्रिवेणीगंज प्रखंड के 23 पंचायतों में सोमवार को कुल 323 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान कराया गया था. इस चुनाव में कुल 728 पदों के लिये 23 पंचायतों में कुल 2829 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिनमें जिला परिषद सदस्य के 4 पदों के लिये कुल 60 प्रत्याशी मैदान में हैं. जबकि मुखिया पद के 175, ग्राम कचहरी सरपंच के लिये 141, पंचायत समिति सदस्य के कुल 242 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 1530 एवं ग्राम कचहरी के पंच के कुल 741 प्रत्याशी शामिल हैं.

अब तक जीते व हारे हुए प्रत्याशी

  • सगवा डीह पंचायत के मुखिया पद के लिए लक्ष्मीना देवी चुनाव जीतीं.
  • पूर खास पंचायत के मुखिया पद के लिए पुष्पा देवी चुनाव जीतीं.
  • बड़हरा पंचायत के मुखिया पद के लिए विनोद गुप्ता दूसरी बार विजयी.
  • बनकटा पंचायत से नीरा कुमारी पुत्र वधु दीनानाथ माझी मुखिया पद पर विजयी.
  • ढोढवलिया पंचायत बिमला देवी पति ज्ञानेंद्र पांडेय मुखिया पद पर विजयी. वर्तमान मुखिया मधु देवी पति धर्मनाथ सिंह चुनाव हारे.
  • भोपतापुर पंचायत से अल्पना शाही पति राकेश शाही मुखिया चुनाव में विजयी. वर्तमान मुखिया अखिलेश शाही चुनाव हारे.
  • विक्रमपुर पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी संदीप कुमार सिंह विजयी. वर्तमान मुखिया शैलेश ओझा चुनाव हारे.
  • कुचायकोट जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से शबाना परवीन पति अब्दुल कलाम विजयी.
  • कुचायकोट जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 11 से मनीष सिंह की माता इंदु देवी विजयी. वर्तमान जिला परिषद खुश्बू कुमारी पति चंद्रमोहन पांडेय चुनाव हारीं
  • अहियापुर पंचायत से पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह समर्थित राजेश साह मुखिया पद के लिए चुनाव जीते.
  • उचकागांव पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अर्जुन सिंह विजयी. वर्तमान मुखिया भूपेंद्र चौबे चुनाव हारे.
  • जलालपुर पंचायत से मधु देवी पति मन्नू सिंह मुखिया पद पर विजयी. वर्तमान मुखिया निर्मला देवी पति जितेंद्र सिंह चुनाव हारे.
  • कुचायकोट पंचायत से मुखिया पद के लिए बाला शर्मा विजयी. वर्तमान मुखिया मोहन साह चुनाव हारे.
  • सिसवा पंचायत से पूनम पति धीरज सिंह मुखिया पद के चुनाव जीते. वर्तमान मुखिया पूनम देवी पति अनिमेष कुमार राय उर्फ गुड्डू राय चुनाव हारे.
  • सनौला गोकुल पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी प्रदीप राय 671 मतों से चुनाव जीते.
  • बलिवन सागर पंचायत से मुखिया पद के लिए छठी देवी पति रामाज्ञा यादव चुनाव जीते. वर्तमान मुखिया मंजू देवी पति शशि शुक्ला चुनाव हारे.
  • रामपुर खरेया पंचायत से वर्तमान मुखिया शकुंतला देवी पति किशोर सिंह दूसरी बार विजयी हुईं.
  • सलेहपुर पंचायत से मुखिया प्रत्यासी रंजू देवी पति राजेश प्रसाद चुनाव जीते. अवधेश सिंह समर्थित उम्मीदवार फूलमती देवी चुनाव हारीं.
  • कुचायकोट जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 से अभिषेक कुमार उर्फ जुगुलकिशोर चुनाव जीते. वर्तमान जिला परिषद लालबाबू साह चुनाव हारे.
  • बनतैल पंचायत के मुखिया पद के लिए अब्दुल रहीम दूसरी बार विजयी. दूसरे नंबर पर रहे शम्भू पांडेय.
  • टोला सिपाया पंचायत से मुखिया पद के लिए अरुण राम चुनाव जीते. वर्तमान मुखिया बीरबल बैठा चुनाव हारे.
  • कुचायकोट के सिरिसिया पंचायत से मुखिया पद से अजय सिंह जीते. वर्तमान मुखिया धर्मेंद्र मिश्र हारे.
  • मतेया खाश पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामेश्वर यादव दूसरी बार चुनाव जीते. शिवकुमार उपाध्याय हारे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.