गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुगर मिल कॉलोनी में एक नेपाली महिला ने आत्महत्या कर ली है. घर पहुंचे महिला के पति ने उसे देख तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान नेपाल के सुकर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी मनबहादुर थापा की 46 वर्षीय पत्नी के रूप में हुई है.
नेपाल से पति के पास आई थी महिला: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि महिला का पति मनबहादुर थापा सिधवलिया स्थित मगध सुगर मिल में साल 2013 से फिटर का काम करता है. पत्नी और बच्चे नेपाल में ही रहते थे लेकिन पिछले अक्टूबर में महिला अपने पति के पास सिधवलिया आई थी. उस समय से वह यहीं पर रह रही थी लेकिन बुधवार की रात उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली.
कमरे में महिला ने की आत्महत्या: मृतका के पति मन बहादुर थापा ने बताया कि उसकी पत्नी पथरी की बीमारी से काफी परेशान रहती थी. वह जब ड्यूटी खत्म कर अपने रूम पर गया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस समेत आसपास के लोगों को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.
पथरी की बीमारी से थी परेशान: मृतका के पति ने बताया कि "बीमारी से तंग आकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया है. वह काफी समय से पथरी की वजह से परेशान रहती थी." वहीं इस संदर्भ में सिधवलिया थानाध्यक्ष ने बताया कि "महिला के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया गया. शव का पोस्टमार्टम करा करपरिजनों को सौंप दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है."
पढ़ें-Gopalganj News : बिजनेस करने के लिए लिया था कर्ज, नहीं चला व्यवसाय तो उठाया खौफनाक कदम