ETV Bharat / state

पहाड़ी जड़ी-बूटी लेकर गोपालगंज पहुंच रहे हैं नेपाली नागरिक, सर्दियों में बढ़ जाती है मांग

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 11:31 AM IST

पड़ोसी देश नेपाल से जड़ी-बूटी बेचने वाले नेपाली नागरिको का गोपालगंज आना शुरू (Nepali citizens are reaching in Gopalganj) हो गया है. नेपाली नागरिकों के द्वारा बेचे जा रहे पहाड़ी जड़ी-बूटियो का बिहार में काफी मांग है. अधिकांश लोग हींग, शिलाजीत समेत कई पहाड़ी औषधियों को खरीद कर सेवन करते है.

गोपालगंज में पहुंच रहे हैं नेपाली नागरिक
गोपालगंज में पहुंच रहे हैं नेपाली नागरिक
गोपालगंज में पहुंच रहे हैं नेपाली नागरिक

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पड़ोसी देश नेपाल से नेपाली नागरिकों का आना शुरु (Nepali citizens started coming to Gopalganj) हो गया है. दरअसल नेपाल के व्यापारी और नागरिकों द्वारा बेचे जाने वाले पहाड़ी जड़ी-बूटियो का बिहार में काफी (Demand for Nepali herbs in Bihar) मांग है. इसी कारण हर साल सर्दियों में वे लोग गोपालगंज समेत बिहार के विभिन्न जगहों पर जाकर व्यापार करते हैं.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: भारत नेपाल सीमा पर 40 बोरी चाइनीज मटर के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार

पहाड़ी जड़ी-बूटियों की बिहार में मांग : सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है. ऐसे में नेपाल की पहाड़ियों पर उगने वाले जड़ी-बूटियो की बिहार में बहुत मांग है. इसी कारण नेपाल के व्यापारी हर साल गोपालगंज आकर पहाड़ों से निकलने (Demand for hill herbs in Bihar) वाली शीलाजीत, हींग, पहाड़ी धनिया, नेपाली भीक्स समेत विभिन्न प्रकार की औषधिय सामग्री लेकर बाजारों बेचते हैं. गोपालगंज में अधिकांश लोग इन जड़ी-बूटियों को खरीद कर इसका सेवन करते हैं.

हर साल व्यापार करने पहुंचते हैं बिहार: नेपाली नागरिक हर साल गोपालगंज सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर पहाड़ों से निकलने वाली जड़ी-बूटियों को बेचते हैं और अच्छी आमदनी कमाते है. हालांकि पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उनका व्यापार ठप रहा. जिसके कारण नेपाली व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार औषधिय सामग्री की अच्छी बिक्री होगी. जिससे हर साल की तरह इस साल भी उसका मुनाफा अच्छा हो.

ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल बॉर्डर पर तनाव: नेपाली नागरिक SSB से उलझे, सीमा पर आकर की नारेबाजी

गोपालगंज में पहुंच रहे हैं नेपाली नागरिक

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पड़ोसी देश नेपाल से नेपाली नागरिकों का आना शुरु (Nepali citizens started coming to Gopalganj) हो गया है. दरअसल नेपाल के व्यापारी और नागरिकों द्वारा बेचे जाने वाले पहाड़ी जड़ी-बूटियो का बिहार में काफी (Demand for Nepali herbs in Bihar) मांग है. इसी कारण हर साल सर्दियों में वे लोग गोपालगंज समेत बिहार के विभिन्न जगहों पर जाकर व्यापार करते हैं.

ये भी पढ़ें- मधुबनी: भारत नेपाल सीमा पर 40 बोरी चाइनीज मटर के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार

पहाड़ी जड़ी-बूटियों की बिहार में मांग : सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है. ऐसे में नेपाल की पहाड़ियों पर उगने वाले जड़ी-बूटियो की बिहार में बहुत मांग है. इसी कारण नेपाल के व्यापारी हर साल गोपालगंज आकर पहाड़ों से निकलने (Demand for hill herbs in Bihar) वाली शीलाजीत, हींग, पहाड़ी धनिया, नेपाली भीक्स समेत विभिन्न प्रकार की औषधिय सामग्री लेकर बाजारों बेचते हैं. गोपालगंज में अधिकांश लोग इन जड़ी-बूटियों को खरीद कर इसका सेवन करते हैं.

हर साल व्यापार करने पहुंचते हैं बिहार: नेपाली नागरिक हर साल गोपालगंज सहित बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर पहाड़ों से निकलने वाली जड़ी-बूटियों को बेचते हैं और अच्छी आमदनी कमाते है. हालांकि पिछले दो वर्षों से कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण उनका व्यापार ठप रहा. जिसके कारण नेपाली व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार औषधिय सामग्री की अच्छी बिक्री होगी. जिससे हर साल की तरह इस साल भी उसका मुनाफा अच्छा हो.

ये भी पढ़ें- भारत-नेपाल बॉर्डर पर तनाव: नेपाली नागरिक SSB से उलझे, सीमा पर आकर की नारेबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.