गोपालगंज: सदर अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही का मामला सामने आया है. चिकित्सकों के आने और जाने का कोई समय नहीं है. बीमारी से ग्रसित मरीज जब अस्पताल पहुंचते हैं तो उन्हें चिकित्सकों का घंटों इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में कई बार मरीज बिना इलाज कराए ही वापस चले जाते हैं. प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से चिकित्सकों की लापरवाही बढ़ती ही जा रही है.
खाली पड़ी कुर्सियां
सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था की बेहतरी के लिए दावे कर रही है. लेकिन, गोपालगंज सदर अस्पताल ओपीडी की हालत तो कुछ और ही बयां कर रही है. चैम्बर में कुर्सियां खाली पड़ी रहती हैं. चिकित्सकों का कोई पता नहीं होता. इलाज कराने आए मरीजों के पास सिवाय इंतजार के कोई विकल्प नहीं बचता. कई बार मरीज बिना इलाज कराए ही वापस चले जाते हैं. मौसम के बदलते ही मरीजों की संख्या अस्पतालों में ज्यादा ही बढ़ जाती हैं. ऐसे में इलाज देने के मामले में यह ओपीडी फिसड्डी साबित हो रही है.
महिला चिकित्सक भी गायब
हर रोज महिला चिकित्सक चैम्बर के सामने महिला मरीजों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन चेम्बर में कुर्सियां खाली पड़ी रहती हैं. अस्पताल कर्मियों से चिकित्सक के बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं मिलता. कुछ इसी तरह का हाल ऑर्थोपेडिक्स, फिजिशियन, ईएनटी के चिकित्सकों के चैम्बर का भी है.
आपको बता दें कि ओपीडी खुलने का समय सुबह 8 बजे से 2 बजे तक है. र्निधारित समय में ही चिकित्सकों को मरीजों को देखना है. अब ऐसे में जब मरीज सदर अस्पताल ओपीडी पहुंचते हैं तो डॉक्टर्स नदारद होते हैं.