ETV Bharat / state

होली मिलन में सराबोर हुए राष्ट्रवादी युवा, बताया इसे भाईचारे का त्योहार - Holi meet in gopalganj

होली को लेकर देशभर में तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं. बिहार में इस त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. होली से पहले आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह में युवाओं की टोली बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है.

गोपालगंज में होली
गोपालगंज में होली
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 3:54 PM IST

गोपालगंज: रंगों के महापर्व होली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले में राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े युवाओं ने शहर के मौनिया चौक पर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. साथ ही होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर होली गीत गाकर जश्न मनाया.

रंगों होली से पहले ही लोगों में उत्साह और उमंग देखी जा रही है. चारो ओर होली के रंग में लोग सराबोर होते दिख रहे हैं. होली मिलन कार्यक्रम विभिन्न जगह आयोजित किया जा रहा है. जहां एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर लोग इस होली को रंग बिरंगी बनाने में जुटे हुए हैं.

होली का जश्न मनाती युवाओं की टोली

वहीं, शहर के मौनिया चौक पर राष्ट्रवादी विचार धारा से जुड़े युवाओं ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें कई युवाओं ने हिस्सा लिया.

होली के जश्न में डूबे युवा
होली के जश्न में डूबे युवा

उड़ाया अबीर और गुलाल
होली मिलन कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. वहीं, आयोजक मनीष कुमार ने कहा कि इस होली मिलन में एक दूसरे को हम लोग अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. यह पर्व आपसी भाईचारे के प्रतीक है.

गोपालगंज: रंगों के महापर्व होली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिले में राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े युवाओं ने शहर के मौनिया चौक पर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. साथ ही होली मिलन कार्यक्रम आयोजित कर होली गीत गाकर जश्न मनाया.

रंगों होली से पहले ही लोगों में उत्साह और उमंग देखी जा रही है. चारो ओर होली के रंग में लोग सराबोर होते दिख रहे हैं. होली मिलन कार्यक्रम विभिन्न जगह आयोजित किया जा रहा है. जहां एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर लोग इस होली को रंग बिरंगी बनाने में जुटे हुए हैं.

होली का जश्न मनाती युवाओं की टोली

वहीं, शहर के मौनिया चौक पर राष्ट्रवादी विचार धारा से जुड़े युवाओं ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें कई युवाओं ने हिस्सा लिया.

होली के जश्न में डूबे युवा
होली के जश्न में डूबे युवा

उड़ाया अबीर और गुलाल
होली मिलन कार्यक्रम में शामिल लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. वहीं, आयोजक मनीष कुमार ने कहा कि इस होली मिलन में एक दूसरे को हम लोग अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं. यह पर्व आपसी भाईचारे के प्रतीक है.

Last Updated : Mar 7, 2020, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.