ETV Bharat / state

गोपालगंज में 9 नवंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस, सिविल कोर्ट परिसर में कार्यक्रम का आयोजन - बिहार न्यूज

Gopalganj Civil Court Celebrate National Legal Services Day: गोपालगंज के सिविल कोर्ट परिसर में 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाएगा. जहां विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान महिलाओं, बच्चों और छात्रों को कानूनी साक्षरता कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी दी जाएगी.

National Legal Services Day
गोपालगंज में 9 नवंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 2:38 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में लोगों को उनके अधिकार और कानूनी प्रकिया के बारे में जागरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन जिले के सिविल कोर्ट परिसर में 9 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. जहां कानूनी साक्षरता कार्यक्रम के जरिए उन्हें उनके अधिकार और उड़े जुड़ी जानकारियों के बारे में बताया जाएगा. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मालवीय ने दी.

महिला सशक्तिकरण पर होगी चर्चा: दरअसल इस संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मालवीय ने बताया की इस मौके पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण से जुड़े अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर कानूनी जानकारी दी जाएगी. महिला सशक्तिकरण, किन्नरों के अधिकारों, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, किशोर व्यक्तियों के अधिकारों तथा विधिक सेवाएं प्राधिकरण की भूमिका व पीडि़त मुआवजा योजना के बारे में कानूनी जानकारी दी जाएगी. इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा इन विषयों पर आधारित नुक्कड़-नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा.

"राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण 'सबको सुलभ व सस्ता न्याय' की अवधारणा पर कार्य कर रहा है. इसलिए जो न्यायालय में नहीं आते है, उसकी मदद करनी है, उसको भी न्याय दिलाना है और इस कार्य में हम सभी को प्राधिकरण का सहयोग करना चाहिए. इससे ना केवल हमें खुद अपने कानूनी अधिकारों का ज्ञान होता है बल्कि उस ज्ञान को हम दूसरों में फैला पाते हैं, क्योंकि न्याय तभी मिल सकता है जब व्यक्ति को यह पता होगा कि उसके अधिकारों का हनन हो रहा है." - राकेश मालवीय, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में कोर्ट परिसर में पेड़ पर चढ़ी युवती, 2 घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में लोगों को उनके अधिकार और कानूनी प्रकिया के बारे में जागरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन जिले के सिविल कोर्ट परिसर में 9 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. जहां कानूनी साक्षरता कार्यक्रम के जरिए उन्हें उनके अधिकार और उड़े जुड़ी जानकारियों के बारे में बताया जाएगा. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मालवीय ने दी.

महिला सशक्तिकरण पर होगी चर्चा: दरअसल इस संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मालवीय ने बताया की इस मौके पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण से जुड़े अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर कानूनी जानकारी दी जाएगी. महिला सशक्तिकरण, किन्नरों के अधिकारों, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों, किशोर व्यक्तियों के अधिकारों तथा विधिक सेवाएं प्राधिकरण की भूमिका व पीडि़त मुआवजा योजना के बारे में कानूनी जानकारी दी जाएगी. इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा इन विषयों पर आधारित नुक्कड़-नाटक भी प्रस्तुत किया जाएगा.

"राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण 'सबको सुलभ व सस्ता न्याय' की अवधारणा पर कार्य कर रहा है. इसलिए जो न्यायालय में नहीं आते है, उसकी मदद करनी है, उसको भी न्याय दिलाना है और इस कार्य में हम सभी को प्राधिकरण का सहयोग करना चाहिए. इससे ना केवल हमें खुद अपने कानूनी अधिकारों का ज्ञान होता है बल्कि उस ज्ञान को हम दूसरों में फैला पाते हैं, क्योंकि न्याय तभी मिल सकता है जब व्यक्ति को यह पता होगा कि उसके अधिकारों का हनन हो रहा है." - राकेश मालवीय, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार.

इसे भी पढ़े- गोपालगंज में कोर्ट परिसर में पेड़ पर चढ़ी युवती, 2 घंटे तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.