गोपालगंज: बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नलजल योजना में आये दिन अनियमितता सामने आ रही है. साथ ही सरकार के लाखों रुपये का बंदरबाट किया जा रहा है. ताजा मामला जिले के बरौली प्रखण्ड के सरेय नरेंद्र पंचायत के वार्ड नम्बर 4 का है. जहां नल जल योजना के तहत लगाए गए टंकी में अचानक धमाका हो गया. वहीं आनन-फानन में मुखिया और वार्ड सदस्य ने क्षतिग्रस्त टंकी को हटा कर तत्काल नया टंकी लगाया. वहीं ग्रामीणों ने टंकी ब्लास्ट होते ही नलजल योजना में कराए गए कार्यों पर सवाल उठाने लगे.
इसे भी पढ़े:गया: बिना जांच के ही मोबाइल पर आ रहे कोरोना रिपोर्ट, डीपीएम बोले- तकनीकी गड़बड़ी
दो माह पहले लगाई गई थी पानी की टंकी
दरअसल, बरौली प्रखण्ड के सरेय नरेंद्र पंचायत के वार्ड नम्बर 4 नेवरी में दो माह पूर्व नलजल योजना के तहत लोगों के घर-घर पानी पहुंचाइ गई थी. लेकिन दो माह के बाद ही नलजल योजना के तहत लगाए गए टंकी ब्लास्ट हो गयी. टंकी ब्लास्ट होते ही लोगों के घरों में पानी की सप्लाई बंद हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नलजल योजना में घोर अनियमितता हुई है. घटिया क्वालिटी की टंकी लगा दी गई है और सारा पैसा हजम कर लिया गया है. हालांकि लोगों के आक्रोश को देखते हुए मुखिया द्वारा तत्काल टंकी बदल कर नई टंकी लगा दी गई है.
इसे भी पढ़े: अस्पतालों के बाहर मरीजों के परिजनों के लिए रैन बसेरा, रहने-खाने की व्यवस्था है मुफ्त
मुखिया ने कुछ भी बताने से किया इंकार
हमारे संवादाता ने मुखिया मुमताज बेगम और उनके प्रतिनिधि आफताब आलम से संपर्क करने की कोशिश की तो वह कुछ भी बताने से इनकार किया. साथ ही उन्होंने टंकी ब्लास्ट होने की घटना से ही इंकार कर दिया. वहीं जब बीडीओ विनोद कुमार से संपर्क की तो उन्होंने भी ऑन कैमरा कुछ भी बताने से परहेज करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिली है. जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई की जाएगी.