गोपालगंज: 2 दिनों से लापता व्यवसायी का नाले से शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों ने कपड़े से लापता व्यवसायी की पहचान की. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. स्थानीय लोगों ने शव के सड़क पर उतकर हंगामा किया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का मामला
जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबोली में 16 नवंबर को कपड़ा व्यवसायी संजीत गुप्ता दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. उसी क्रम में लापता हो गए. परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. बुधवार सुबह ब्लॉक के पास नाले से उनका शव बरामद हुआ.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतक के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. लेकिन पुलिस इसे गंभीरता नहीं ली. पुलिस अगर समय रहते हरकत में आती तो शायद संजीत की जान नहीं जाती.
जिले में अपराधी बेलगाम
चुनाव संपन्न होते ही जिले में अपराध का ग्राफ एक बार फिर तेजी से ऊपर होने लगा है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में हत्या के 3 मामले सामने आ चुके हैं. तीनों ही मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. लिहाजा पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. जिसका जवाब देने में वरीय अधिकारियों की सांस फूल रही है.