गोपालगंज: बिहार का गोपालगंज जिला बाढ़ प्रभावित है. जिले में बाढ़ पूर्व बांध की सुरक्षा को लेकर जल संसाधन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. अहिरौली दान से टंडसपुर तक बांध की सुरक्षा को लेकर लगातार जायजा लिया जा रहा है. विभिन्न बांधो पर जियो बैग पैक कर रखा जा रहा है, ताकि किसी भी परिस्थिति में बांध को सुरक्षित रखा जा सके.
इसे भी पढ़ेंः Gopalganj News: गंडक नदी के रास्ते नाव से हो रही थी तस्करी, 50 कार्टन विदेशी शराब जब्त
"बाढ़ पूर्व बांध की मजबूती को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. बाल्मिकी नगर बराज से 30 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ है पर स्थिति सामान्य है. कहीं से भी कोई घबराने की बात नहीं है. विभाग अलर्ट है"- ओसामा बारसी, एसडीओ
बाढ़ प्रभावित इलाकाः जल संसाधन मंत्री संजय झा गुरुवार को गोपालगंज पहुंचेंगे. इस दौरान उनके द्वारा अहिरौली धाम से पतहरा छलकी समेत विभिन्न बांधों का जायजा लेंगे. इसके अलावा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई दिशा निर्देश देंगे. दरअसल गोपालगंज जिला को बाढ़ प्रभावित इलाका माना जाता है. यहां गंडक नदी जब उफान पर होती है, तो कई एकड़ में लगी फसल को अपनी आगोश में ले लेता है.
बांध की सुरक्षा का कार्य जोरों परः जल संसाधन विभाग द्वारा बाढ़ के पूर्व बांध की सुरक्षा को लेकर कार्य जोरों पर है. जबकि विभाग द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लेने सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय झा गोपालगंज जिले के बांधो का जायजा लेने पहुंचेगे. मंत्री कुचायकोट के अहिरौली दान से लेकर पतहरा छरकी का निरीक्षण कर बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जिला अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. साथ ही अधिकारियो को कई दिशा निर्देश देंगे.