गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मुंगेर की तर्ज पर मिनी गन की फैक्ट्री चल रही थी. गोपालगंज पुलिस की एसआईटी ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसआईटी ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव में कृष्णा शर्मा के मकान में अवैध गन फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने 1 देसी कट्टा, 2 अर्धनिर्मित कट्टा, कारतूस व कट्टा बनाने वाली सामग्री बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: पिकअप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाश लूट के सामान के साथ पकड़ाए
कई वर्षों से मिन गन फैक्ट्री चल रही थी: एसपी स्वर्ण प्रभात ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से मिन गन फैक्ट्री चल रही थी. उन्होंने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि सिवान जिले के दो अपराधी हथियार मरमत कराने उचकागांव आये है. जिसके बाद हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी बनायी गयी और छापेमारी कर हथियार बनानेवाले समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
छापेमारी में 24 प्रकार के सामान मिले: गिरफ्तार किये गये अपराधियों में हथियार बनाने वाले की पहचान जमसड़ गांव के कृष्णा शर्मा, सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर इलाके के सोनू कुमार गुप्ता और मिक्की कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गयी है. छापेमारी में हथियार बनाने वाले समान सहित कुल 24 प्रकार के सामान को बरामद किया.
"पिछले कई वर्षों से मिन गन फैक्ट्री चल रही थी. गुप्त सूचना मिली कि सिवान जिले के दो अपराधी हथियार मरमत कराने उचकागांव आये है. जिसके बाद हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी बनायी गयी और छापेमारी कर हथियार बनानेवाले समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया." - स्वर्ण प्रभात, एसपी
अवैध तरीके से मकान में बन रहा था हथियार: एसपी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मकान में अवैध तरीके से हथियार बनाया जा रहा था. अबतक कहां-कहां यहां से हथियार बेचे गए हैं. एसआइटी इसकी जांच कर रही है. अनुसंधान में जितने लोगों का नाम सामने आएगा. एसआइटी उनकी गिरफ्तारी कर कानूनी रूप से कार्रवाई करेगी.