गोपालगंज: जिले में एनएच 28 की जगह-जगह खराब दशा, अधूरे पड़े ओवरब्रिज और मनरेगा के जरिए लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए जिले में बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक गोपालगंज समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने किया. वहीं, बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
ये बैठक जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की इस साल की अंतिम बैठक थी. जिसमें किसानों को सिंचाई के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही अधूरी और जर्जर सड़कों को जल्द से जल्द सही करने पर विचार-विमर्श किया गया.
अधूरी और जर्जर सड़क को पूरा करने का निर्देश
बैठक के दौरान सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के माध्यम से जो भी सड़कें अधूरी या जर्जर हालत में है, उसे ठीक करने का कार्य चल रहा है. वहीं, जिले के बथनाकुट्टी से लेकर डुमरिया पुल तक एनएच 28 जर्जर है, उसे मरम्मत कर ठीक करने का निर्देश एनएचएआइ के पदाधिकारी को दिया गया है. इसके साथ ही शहर के हजियापुर मोड़ से लेकर बंजारी मोड़ तक अधूरे पड़े प्लाईओवर का पूरा करने का भी निर्देश दिया गया है. फ्लाईओवर के लिए राशि का आवंटन हो चुका है.
बिजली विभाग को निर्देश
इस मौके पर डीएम अरशद अजीज ने कहा कि मनरेगा योजना में और तेजी लाई जाएगी. इससे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, बैठक में हर खेत को सस्ते दर पर सिंचाई के लिए बिजली देने की योजना को धरातल पर उतारने को लेकर भी बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया है.