ETV Bharat / state

गोपालगंज में दो बच्चों की मां की गला दबाकर हत्या, घर छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले - दहेज की मांग को लेकर हत्या

बिहार में दहेज की मांग को लेकर हत्या (Crime In Gopalganj) की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला गोपालगंज जिले के यादोरपुर थाना क्षेत्र का है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

विवाहिता की गला दबाकर हत्या
विवाहिता की गला दबाकर हत्या
author img

By

Published : May 26, 2022, 7:38 AM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में विवाहिता की गला दबाकर हत्या (Married woman murder in Gopalganj) कर दी गई. घटना यादोरपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा नवादा गांव की है. मृतक महिला की पहचान कृष्णा वर्मा की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मृतक के ससुराल वाले घटना के बाद से फरार हैं.

ये भी पढ़ें-नालंदा में कलयुगी पति की दरिंदगी, दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

महिला की गला दबाकर हत्या: दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद ने अपनी बेटी पूजा की शादी वर्ष 2018 में चतुर बगहा गांव निवासी राजेन्द्र वर्मा के बेटा कृष्णा वर्मा के साथ धूमधाम से की थी. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि जिस बेटी की धूमधाम से शादी कर उसे ससुराल विदा करेंगे, वही ससुराल वाले एक दिन हत्यारा बन जाएंगे.

दहेज की मांग को लेकर होती थी मारपीट: मृतक के परिजनों ने बताया कि पूजा के पति दिल्ली में प्राईवेट काम करता है. 2 दिन पहले वह अपने घर आया था. इसके पूर्व में दहेज के लिए हमेशा वह पूजा के साथ मारपीट करता था. दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण आज भी उसके साथ मारपीट की गई और रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई.

हत्या के बाद ससुराल वाले फरार: परिजनों ने बताया कि हत्या के बाद ससुराल वाले उसके शव को गन्ने के खेत में कपड़ा से लपेटकर खाट पर लिटा कर रख दिया और फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-गर्भवती युवती के शव को पुलिस ने शमशान से किया बरामद, पति पर लगा हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में विवाहिता की गला दबाकर हत्या (Married woman murder in Gopalganj) कर दी गई. घटना यादोरपुर थाना क्षेत्र के चतुर बगहा नवादा गांव की है. मृतक महिला की पहचान कृष्णा वर्मा की पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मृतक के ससुराल वाले घटना के बाद से फरार हैं.

ये भी पढ़ें-नालंदा में कलयुगी पति की दरिंदगी, दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

महिला की गला दबाकर हत्या: दरअसल, कुचायकोट थाना क्षेत्र के रामपुर माधो गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद ने अपनी बेटी पूजा की शादी वर्ष 2018 में चतुर बगहा गांव निवासी राजेन्द्र वर्मा के बेटा कृष्णा वर्मा के साथ धूमधाम से की थी. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि जिस बेटी की धूमधाम से शादी कर उसे ससुराल विदा करेंगे, वही ससुराल वाले एक दिन हत्यारा बन जाएंगे.

दहेज की मांग को लेकर होती थी मारपीट: मृतक के परिजनों ने बताया कि पूजा के पति दिल्ली में प्राईवेट काम करता है. 2 दिन पहले वह अपने घर आया था. इसके पूर्व में दहेज के लिए हमेशा वह पूजा के साथ मारपीट करता था. दहेज की मांग पूरी नहीं होने के कारण आज भी उसके साथ मारपीट की गई और रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई.

हत्या के बाद ससुराल वाले फरार: परिजनों ने बताया कि हत्या के बाद ससुराल वाले उसके शव को गन्ने के खेत में कपड़ा से लपेटकर खाट पर लिटा कर रख दिया और फरार हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है.

ये भी पढे़ं-गर्भवती युवती के शव को पुलिस ने शमशान से किया बरामद, पति पर लगा हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.