गोपालगंजः आज तक आपने मां-बेटे के प्यार की कई कहानियां सुनी होंगी. वैसे तो हर बेटे के लिए उसकी मां किसी अनमोल हीरे से कम नहीं होती, लेकिन कुछ बेटे ऐसे भी हैं, जो अपना सारा जीवन और प्रेम अपनी मां को अर्पित कर देते हैं. गोपालगंज के बलहा गांव में रहने वाले एक मां-बेटे के प्रेम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.
मां-बेटे के बेइंतहा मोहब्बत की ये कहानी जिले मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बरौली प्रखंड के बलहा गांव की है. जहां रहने वाले स्वर्गीय मुबारक हुसैन के बेटे मंजूर हसन ने अपनी मां से मोहब्बत की अनूठी मिसाल पेश की है. मंजूर हसन अपनी मां शाह शहरबानो हसनी से इस कदर प्यार करते हैं कि उन्होंने अपनी मां के कब्र के पास ही अपनी कब्र भी खुदवाई है. इतना ही नहीं मंजूर हसन अपने इंतकाल के बाद की सारी व्यवस्था भी खुद कर चुके हैं. उन्होंने खुद कफन भी खरीद लिया है.
1999 में हुआ था मां का इंतकाल
दअरसल, मंजूर हसन अपनी मां शाह शहरबानो हसनी से बेइंतहा प्यार करते थे, उनकी मां भी मंजूर से बहुत प्यार करती थी. मां का प्यार ही था कि मंजूर हसन मां से कभी अलग नहीं हुए. वो अपनी मां का काफी ख्याल रखते थे. तीन भाइयों में सबसे छोटे मंजूर के ऊपर उस वक्त दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा जब साल 1999 के जून महीने में उनकी मां का इंतकाल हो गया. मंजूर हसन काफी मुश्किल से खुद को संभल पाए थे.
मां की याद में बनवाई मजार
मां की याद में मंजूर हसन ने उनकी मजार बनवाई. दिन-रात उसी मजार पर रहते. उनकी सेवा करते हैं. खुद मजार की साफ सफाई करते हैं. अब उन्होंने अपनी मां के कब्र के पास ही खुद अपनी कब्र भी खुदवा डाली. ताकि मरने के बाद भी वो अपनी मां के साथ रह सकें. इतना ही नहीं उन्होंने खुद के लिए कफन भी खरीद लिया है.
'जिंदगी लगने लगी थी बोझ'
मंजूर हसन कहते हैं कि मैं अपनी मां से अलग नहीं रहना चाहता हूं. उनके इंतेकाल के बाद काफी विचलित हो गया था. मेरी जिंदगी बोझ लगने लगी थी. लेकिन धीरे धीरे मैंने खुद को संभाला और मां की मजार बनवाई. यहीं पर ज्यादा समय बीतता है. मैंने अपनी जिंदगी में इसलिए अपनी कब्र खुदवा ली, ताकि मरने के बाद भी मां के बगल में ही रह संकू. मुझे कहीं और ना दफनाया जाए.
ये भी पढ़ेंः बोली ज्योति और उसके परिजन- बहुत खुश हैं कि लोग जान रहे हैं, Etv भारत को Thank You
'चाहता हूं हरे कफन में दफनाया जाए'
कफन के सिलसिले में उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद का कफन इसलिए खरीदा क्योंकि मरने के बाद लोग मुझे सफेद कफन में लिटा देते, लेकिन मुझे हरा कफन पसंद है. मैं चाहता हूं कि मुझे हरे कफन में दफनाया जाए. हरा रंग हुसैनी रंग होता है. उन्होंने बताया कि मुझे मां की बात हमेशा याद रहती है. मां हमेशा कहा करती थीं कि 'प्यार सबसे करना चाहिए किसी से दुश्मनी नहीं करनी चाहिए, अगर प्यार करेंगे तो दुश्मनी अपने आप खत्म हो जाएगी'. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि हर किसी को चाहिए कि अपनी मां से प्यार करे और उनकी खिदमत करे.