गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य थावे महोत्सव का आयोजन (Thave Mahotsaw In Gopalganj) किया गया है. 15 और 16 अप्रैल को दो दिवसीय थावे महोत्सव में बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकारों का जुटान होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. तोरण द्वार, मंच, रेस्ट रूम सहित सभी निर्माण कार्य तेजी से किये जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- थावे महोत्सव 2022: समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, दर्शकों ने संगीत का उठाया लुफ्त
कल से शुरू हो रहा थावे महोत्सव: दरअसल, सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर परिसर में हर वर्ष चैत्र नवरात्र में थावे महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस साल एमएलसी चुनाव आचार संहिता को लेकर चैत्र नवरात के बाद 15 और 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है. महोत्सव में स्थानीय कलाकारों के अलावे बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया भी शिरकत करेंगे.
शामिल होंगे बॉलिवुड के कई कलाकार: गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि महोत्सव की तैयारिया अंतिम चरण में है. कल उद्घाटन होना है. इसके लिए उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्रीगण को आमंत्रित किया गया है. महोत्सव में जिले के कलाकारों के अलावे बाहर के कलाकार भी शिरकत करेंगे.
सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम: एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि थावे महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 300 जवान और 50 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही अग्निशमन और दंगा निरोधक टीम को तैनात किया जायेगा. भीड़ को देखते हुए सुरक्षा मानकों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा.