गोपालगंज: जिले के रूपन चक गांव में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद सियासत शुरू हो गई है. वहीं, शुक्रवार को माले के महासचिव कुणाल पीड़ित परिवार से मिलने रूपन चक गांव पहुंचे. इस दौरन उन्होंने आरजेडी नेता जेपी यादव के घर पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर ढांढ़स बंधाया.
माले के महासचिव कुणाल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि दिन दहाड़े 3 लोगों की हत्या करना कायराना है. जिसका मैं विरोध करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमलावर बच्चों को भी नहीं छोड़ना चाहते थे. बच्चो पर भी गोली चलाई गई लेकिन उसे बचाने के दौरान जेपी यादव के भाई शांतनु को गोली लग गई. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पीड़ित के घर एक भी पुलिस नहीं पहुंची, जो उन लोगों को सुरक्षा दे सके.
सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने की मांग
इसके अलावे कुणाल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार उस पीड़ित परिवारों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाया जाए. पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि दी जाए. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार कहती है कि राज्य में सुशासन की सरकार है, लेकिन यहां सुशासन का नहीं अपराधियों का राज है. ये घटना बीजेपी और जेडीयू संरक्षित जनसंहार है. सत्ता के संरक्षण में ये सब खेल हो रहा है.
राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन का आह्वान
इसके साथ ही माले के महासचिव ने कहा कि 31 मई को इस मामले को लेकर राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे. इस तरह के अपराध के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी. वहीं, माले की ओर से जुलाई में चलने वाली विधानसभा का सत्र चलने नहीं दिया जाएगा.