गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक ऑटो को जब्त किया. जब्त किए गए ऑटो की जब तलाशी ली गई तो उसमें बने तहखाने से करीब 240 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. साथ ही एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: नहर किनारे मिला अज्ञात युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
240 बोतल शराब बरामद
दरअसल, सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब के तस्कर पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. लेकिन उनके मंसूबों पर उत्पाद विभाग की टीम पानी फेरती रही है. कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने ऑटो में बने तहखाने से 240 बोतल शराब बरामद की. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के गंगटी गांव निवासी चिंटू कुमार है. जो उत्तर प्रदेश के तमकुही से ऑटो में एक तहखाना बनाकर शराब तस्करी कर रहा था.