गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से तस्करी हो रही है. जिले के बल्थरी चेक पोस्ट स्थित एनएच-28 पर शराब तस्कर एक पिकअप में तहखाना बनाकर अवैध शराब ले जा रहे थे. जिसको जिले की पुलिस की मदद से तस्करों के इरादे को नाकाम कर दिया गया.
यहां की है घटना ?
शराबबंदी के बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. किसी न किसी तरीके से शराब तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने एनएच-28 के बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करों का भांडाफोड़ किया. पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप की चेकिंग की. चेकिंग के दौरान पाया कि पिकअप में एक तहखाना बनाकर शराब छिपाकर ले जाई जा रहा थी. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
मुजफ्फरपुर से आ रही थी वैन
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यह पिकअप वैन मुजफ्फरपुर से आ रही थी. इस पिकअप में 22 पेटी विदेशी शराब लदी थी. उन्होंने कहा कि पकड़े गए दो अपराधी एक छपरा और दूसरा वैशाली का रहने वाला है. दोनों से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.