गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में छापेमारी में पकड़ी गयी 30 लाख की शराब की बोतलों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर नष्ट (Administration bulldozer On liquor In Gopalganj) किया. इस कार्रवाई को हथुआ स्थित सबेया फील्ड में अंजाम दिया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी नरेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार सहित विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: गोपालगंज में 17 लाख रुपये की शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर
विनष्टीकरण कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग: विनष्टीकरण की कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी गयी थी. कुल 3903.550 लीटर देशी-विदेशी शराब को विनिष्ट किया गया है. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गयी. हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शराब के खिलाफ हमारा अभियान लागातार जारी रहेगा. बरामद शराब को विधिवत विनष्ट किया जाता है. बुधवार को कुल 3903.550 लीटर शराब को विनिष्ट किया गया.
न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई: दरअसल, बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. बावजूद शराब की बड़ी खेप बरामद होते रहती है. बरामद शराब को पुलिस और उत्पाद विभाग न्यायालय के आदेश के बाद नष्ट करती है. इससे पहले भी शराब को नष्ट करने की कार्रवाई की गयी थी. कार्रवाई के बाद वीडियो और कागजी कार्रवाई को सबूत के तौर पर रखा जाता है.