गोपालगंज: जिले में स्थित सैनिक स्कूल गोपालगंज के उप प्राचार्य कर्नल दिप सिंह महलावत की हार्ट-अटैक से निधन हो गया. बैडमिंटन खेलने के दौरान उन्हें सांस लेने की तकलीफ हुई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि वो जब बैडमिंटन खेल रहे थे तो उन्हें सांस लेने में हल्की परेशानी हुई. जिसके बाद उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में जांच कराया गया. तत्काल डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया. जहां पहुंचते ही उनका निधन हो गया.
स्कूल परिवार शोकाकुल
कर्नल के निधन से स्कूल परिवार शोकाकुल है. उप प्राचार्य की कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, सैन्य छात्रों और स्टाफ के प्रति उनके स्नेह की चर्चा की जा रही है. दीप सिंह मालावत भारतीय सेना में 8 दिसंबर 2001 में कमीशन होकर आए. वे सेना शिक्षा कोर के काबिल और कर्मठ पदाधिकारी के रूप में जाने जाते थे. विद्यालय में उनके कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय रक्षा अकादमी प्रवेश परीक्षा और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की थी. कर्नल के पार्थिव शरीर को विद्यालय प्रांगण से सैन्य अस्पताल दानापुर ले जाया गया. जहां से उनके घर नोएडा ले जाया जाएगा.