गोपालगंज: जिले में उत्पाद विभाग लगातार शराब बरामदगी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है. मामला नगर थाना क्षेत्र के NH 28 वंजारी की है. जहां उत्पाद विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक लग्जरी बस से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
उत्पाद विभाग के टीम ने की छापेमारी
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम को बाथरी चेकपोस्ट पर गुप्त सूचना मिली थी. इसके अनुसार पंजाब स्टेट के नम्बर की एक लग्जरी बस से अंग्रेजी शराब लाई जा रही थी. जो बंजारी के पास खराब होने की वजह से खड़ी है. वहीं, उत्पाद विभाग के टीम ने पहुंच कर छापेमारी की.
![gopalganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-01-alcoholrecover-pkg-7202656_09102019150301_0910f_1570613581_781.jpg)
चालक और शराब व्यवसायी फरार
टीम को देख चालक और शराब व्यवसायी बस छोड़ फरार हो गए. वहीं, उत्पाद विभाग के टीम ने शराब से भरे लग्जरी बस को जब्त कर लिया है. वाहन मालिक के खिलाफ नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.