गोपालगंज: श्रम विभाग में निबंधित मजदूर पप्पू ठाकुर की मौत के बाद विभाग की ओर से उनकी पत्नी सुमन देवी को 2 लाख 5 हजार का चेक दिया गया. ताकि इन पैसे से कुछ महीनों तक परिवार का भरण पोषण हो सके.
पप्पू ठाकुर की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि उनके पति पेंटिंग का काम करते थे. काम करने के दौरान उनके पेट में तेज दर्द हुआ, जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि वे अपने तीन बच्चों को लेकर परेशान थी, लेकिन विभाग की ओर से आर्थिक मदद की गई.
क्या है मामला?
वहीं, श्रम अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि हमारे यहां जो भी निर्माण श्रमिक निबंधित हैं, उन्हें इस तरह की सुविधा प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि हजियापुर निवासी पप्पू ठाकुर भी विभाग से निबंधित था. जिसे ये सुविधा दी गई. ताकि मृतक के परिवार का भरण पोषण हो सके. बता दें कि पप्पू ठाकुर श्रम विभाग में निबंधित मजदूर था. काम के दौरान पेट में तेज दर्द उठने से उसकी मौत हो गई. वहीं, श्रम विभाग के निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की ओर से उनके परिवार को 2 लाख 5 हजार का चेक दिया गया.