ETV Bharat / state

गोपालगंजः अपनी सूझबूझ से किडनैपर्स की चंगुल से फरार हुआ युवक

रात में किडनैपर्स के सोते समय अगवा युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए वहां से फरार हो गया. पास के गांव में पहुंचकर लोगों को आपबीती बताई. जिसके बाद सूचना देने पर पुलिस ने आकर युवक को बरामद किया.

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 11:47 AM IST

अगवा युवक

गोपालगंजः नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव के पास अगवा किए गए युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. बरामद युवक का गुरुवार देर रात अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था. जिसके बाद पुलिस की तत्परता और अगवा युवक की सूझबूझ से वह अपहरणकर्ताओं की चंगुल से निकल पाया.

अगवा युवक को नगर थाना के पुलिस कस्टडी में रखा गया है. वहीं पुलिस इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. फिलहाल युवक के पिता अपने बेटे की वापसी से काफी खुश हैं और पुलिस की सराहना कर रहे हैं.

पुलिस ने अगवा युवक को किया बरामद

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी राजमोहम्मद के पुत्र अताबुल मियां को अगवा कर लिया गया था. अताबुल मियां देर रात कपड़ा दुकान को बंद कर घर अपने दोस्त तौकीर मियां के साथ बाइक पर लौट रहा था. बोलेरो पर सवार सात की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने बाइक चला रहे तौकीर मियां के आखों पर मिर्च का पाउडर फेंक कर युवक को अगवा कर लिया.

gopalganj
अगवा युवक का घर

पुलिस ने समय रहते बचाई जान
अगवा करने वालों ने अताबुल को हथियार के बल पर अपने बोलेरो में बैठा कर आंखों पर पट्टी बांध दी और उसके हाथ-पैर भी बांधकर अपने साथ ले गए. अगवा युवक के पिता राजमोजम्मद ने बताया कि घटना के बारे में उन्हें एक महिला ने जानकारी दी. इसके बाद इन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रातभर युवक की खोजबीन की.

अगवा युवक ने दिखाई समझदारी
युवक के पिता ने बताया कि जब अपहरणकर्ता सो रहे थे तभी युवक चुपके से भागकर चार किलोमीटर पैदल चलकर सल्लेपुर गांव पहुंचा. वहां पहुंचकर उसने गांव वालों को अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया.

गोपालगंजः नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव के पास अगवा किए गए युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. बरामद युवक का गुरुवार देर रात अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था. जिसके बाद पुलिस की तत्परता और अगवा युवक की सूझबूझ से वह अपहरणकर्ताओं की चंगुल से निकल पाया.

अगवा युवक को नगर थाना के पुलिस कस्टडी में रखा गया है. वहीं पुलिस इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. फिलहाल युवक के पिता अपने बेटे की वापसी से काफी खुश हैं और पुलिस की सराहना कर रहे हैं.

पुलिस ने अगवा युवक को किया बरामद

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि गुरुवार को नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी राजमोहम्मद के पुत्र अताबुल मियां को अगवा कर लिया गया था. अताबुल मियां देर रात कपड़ा दुकान को बंद कर घर अपने दोस्त तौकीर मियां के साथ बाइक पर लौट रहा था. बोलेरो पर सवार सात की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने बाइक चला रहे तौकीर मियां के आखों पर मिर्च का पाउडर फेंक कर युवक को अगवा कर लिया.

gopalganj
अगवा युवक का घर

पुलिस ने समय रहते बचाई जान
अगवा करने वालों ने अताबुल को हथियार के बल पर अपने बोलेरो में बैठा कर आंखों पर पट्टी बांध दी और उसके हाथ-पैर भी बांधकर अपने साथ ले गए. अगवा युवक के पिता राजमोजम्मद ने बताया कि घटना के बारे में उन्हें एक महिला ने जानकारी दी. इसके बाद इन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रातभर युवक की खोजबीन की.

अगवा युवक ने दिखाई समझदारी
युवक के पिता ने बताया कि जब अपहरणकर्ता सो रहे थे तभी युवक चुपके से भागकर चार किलोमीटर पैदल चलकर सल्लेपुर गांव पहुंचा. वहां पहुंचकर उसने गांव वालों को अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद गांव के लोगों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया.

Intro:नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा व साकिर गांव के समीप से अपहरण हुआ युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। बरामद युवक को गुरुवार की देर रात बोलेरो सवार अपराधियो ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था। जिसके बाद पुलिस की ततपरता और अपहृत युवक के सूझबूझ से वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकल पाया है। फिलहाल युवक के पिता काफी खुश है और पुलिस द्वारा किए गए कार्य कि सराहन की है। फिलहला अपहृत युवक को नगर थाना के पुलिस कस्टडी में रखा गया है। वही पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है।


Body:ज्ञातव्य हो कि गुरुवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी राजमोहम्मद के पुत्र अताबुल मिया थावे स्थित कपड़ा दुकान को बंद कर अपना घर गाँव के ही युवक तौकीर मिया के साथ बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। तभी बोलेरो पर सवार सात की संख्या में पहुचे बदमाशो ने पहले मिर्च के पाउडर से बाइक चला रहे तौक़ीदर मिया के आखों पर फेंक दिया जिससे वह अपनी आंखें बंद कर दिया। वही अपहृत युवक अताबुल को हथियार के बल अपने बोलेरो गाड़ी पर बैठा कर आंखों पर पट्टी व हाथ पैर बांध कर अपने साथ लेते गए। अपहृत युवक के पिता राजमोजम्मद ने बताया कि घटना के बाद एक औरत ने आकर सारी बाते बताई की उनके बेटे का अपहरण हुआ है। इसके बाद ततकाल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए रात भर खोजबीन की इनके बाद सल्लेपुर गांव से फोन किया गया जहां युवक सकुशल मौजूद था। युवक के पिता ने बताया कि जब अपहरणकर्ता सोर रहे थे तभी वह चुपके से भाग चार किलो मीटर पैदल चलकर सल्लेपुर गांव पहुंचा। वहां पहुच गाँव वालों को अपनी आपबीती सुनाई इसके बाद गांव के लोगो ने फोन कर जानकारी दी जिसके बाद पुलिस के साथ वहां पहुंच अपने बेटे को सकुशल बरामाद किया वही उन्होंने बताया कि दो बार फोन कर 15 हजार रुपये की मांग कर रहे थे पैसे पहुँचनाने के लिए पता पूछने के सवाल पर अपहर्ताओं ने कल पता बताने की बात कही। वही इस घटना के बाद परिजनों में जहां कोहराम मच गई थी। पूरे गांव में सनसनी फैल गई वही आज गांव के लोग उसे देखने के लिए उसके दरवाजे पर भीड़ लगाए हुए है। फिलहाल पुलिस अपह्रत युवक को अपने कस्टडी में रखे हुए है युवक के चेहरे पर जगह जगह खरोच के निशान भी पाए गए है। वही पुलिस इस मामले पर अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।




Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.