गोपालगंज: बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर जल संसाधन विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर ओसामा वारसी ने सदर प्रखण्ड के कई बांधों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सदर प्रखण्ड के पतहरा और विशुनपुर छरकी बांध की निगरानी के लिए 12 टीमों को लगाया गया है.
ये 12 टीमें बांध में होने वाली रेनकट और रिसाव के अलावा बांध में होने वाली हर तरह की परेशानियों पर नजर रखेंगी. इसके साथ ही बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी महत्वपूर्ण तैयारियां भी कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज: 6 करोड़ की लागत से छरकी बांध को किया जा रहा मजबूत, लोगों ने ली राहत की सांस
"बाढ़ को लेकर हमने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं. साथ ही बांध में किसी तरह की कोई परेशानी उत्पन्न न हो, उसको लेकर बांध को मजबूत बनाया गया है. 24 घंटे बांध की निगरानी की जा रही है. इसके लिए 12 टीमों को लगाया गया है. शिफ्ट के अनुसार बांध की निगरानी की जा रही है."- ओसामा वारसी, असिस्टेंट इंजीनियर, जल संसाधन विभाग
पूरी तरह सुरक्षित है बांध
ओसामा वारसी ने कहा कि बांध में किसी तरह कोई भी समस्या होने पर उसे तुरंत ठीक कर लिया जा रहा है. हमारे पास वर्तमान में 1 लाख 40 हजार ईसीजी (ECG) बैग मौजूद है. इसके आलावे 1 हजार जीओ बैग स्टॉक है. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण जहां भी रेनकट हो रही है. वहां तत्काल बोरी भर कर मजबूत किया जा रहा है.
6 करोड़ की लागत से बांध की मजबूती
बता दें कि इससे पहले ही गोपालगंज (Gopalganj) में छरकी बांध का मरम्मती कार्य शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि 6 करोड़ की लागत से बांध को मजबूत किया जा रहा है ताकि बाढ़ के समय में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.