ETV Bharat / state

गोपालगंज में पति ने की पत्नी की पीट पीटकर हत्या, तीज व्रत की तैयारी कर रही थी महिला - फुलवरिया थाना क्षेत्र

गोपालगंज में हरतालिका तीज पर व्रत की तैयारी में जुटी अपनी पत्नी को एक पति ने पीट पीटकर मार डाला. वारदात के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि पति ने हत्या की बात से इंकार किया है.

पीट-पीटकर हत्या
पीट-पीटकर हत्या
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 2:23 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज से रिशते को तार-तार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर मौत (Husband killed Wife By Beating In Gopalganj) के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं वारदात के बाद पत्नी के गले में फंदा डालकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पत्नी ने आज पति की लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार कर लिया है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र (Phulwaria Police Station) के मांझा चतुर्भुज गांव की है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर में रिटायर्ड सेना के जवान की हत्या, पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

तीज व्रत की तैयारी कर रही थी पत्नीः आज हर जगह सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला व्रत तीज कर रही हैं, वहीं पति के जीवन की रक्षा के लिए व्रत की तैयारी में जुटी एक महिला को उसके ही पति ने मार डाला. गोपालगंज में इस शराबी पति को पत्नी का व्रत रास नहीं आया और उसने आधी रात को शराब के नशे में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं इस वारदात के बाद उसने पत्नी के गले में फंदा डालकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. हालांकि ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ेंः पटना में अपराधी बेलगाम! दो लोगों की गोली मारकर हत्या से सनसनी

घर में पड़ी थी पत्नी की लाशः वहीं, आरोपी ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की है. लेकिन हत्या करने से इंकार कर रहा है. आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में घर आया तो पत्नी सो रही थी. जिसके बाद मारपीट किया और घर से निकल गया. वापस लौटा तो पत्नी की लाश पड़ी हुई थी. मृतक दो बच्चों की मां है.

"संजू देवी अपने पति के शराब पीने से बहुत परेशान थी. हमेशा घर में झगड़ा होता रहता है. संजू हर पर्व पर व्रत रखकर पूजा पाठ किया करती थी, पति के सुधरने की भी कामना करती थी. आज भी व्रत की तैयारी में जुटी थी. तभी रात को इसके पति ने महिला को मार डाला"- स्थानीय ग्रामीण

"हम मारपीट के घर से बाहर निकल गए थे, 1 घंटे बाहर घूमते रहे. फिर घर में आए तो देखें की गर्दन में फंदा लगा हुआ है, आत्महत्या कर ली थी. हमने नहीं मारा है"- आरोपी पति

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संजू देवी शराबी पति से तंग आकर देवी-देवताओं की पूजा पाठ करती थी. पति की लंबी आयु के लिए हर व्रत करती थी जो एक स्त्री करती है लेकिन यही व्रत शराबी पति को रास नहीं आया और उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस पूरे मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढे़ंः दरभंगा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, होमगार्ड जवान की मौत


गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज से रिशते को तार-तार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. यहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर मौत (Husband killed Wife By Beating In Gopalganj) के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं वारदात के बाद पत्नी के गले में फंदा डालकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. पत्नी ने आज पति की लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार कर लिया है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र (Phulwaria Police Station) के मांझा चतुर्भुज गांव की है.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर में रिटायर्ड सेना के जवान की हत्या, पीट पीटकर उतारा मौत के घाट

तीज व्रत की तैयारी कर रही थी पत्नीः आज हर जगह सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए निर्जला व्रत तीज कर रही हैं, वहीं पति के जीवन की रक्षा के लिए व्रत की तैयारी में जुटी एक महिला को उसके ही पति ने मार डाला. गोपालगंज में इस शराबी पति को पत्नी का व्रत रास नहीं आया और उसने आधी रात को शराब के नशे में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं इस वारदात के बाद उसने पत्नी के गले में फंदा डालकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. हालांकि ग्रामीणों ने आरोपी पति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ेंः पटना में अपराधी बेलगाम! दो लोगों की गोली मारकर हत्या से सनसनी

घर में पड़ी थी पत्नी की लाशः वहीं, आरोपी ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने की बात स्वीकार की है. लेकिन हत्या करने से इंकार कर रहा है. आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में घर आया तो पत्नी सो रही थी. जिसके बाद मारपीट किया और घर से निकल गया. वापस लौटा तो पत्नी की लाश पड़ी हुई थी. मृतक दो बच्चों की मां है.

"संजू देवी अपने पति के शराब पीने से बहुत परेशान थी. हमेशा घर में झगड़ा होता रहता है. संजू हर पर्व पर व्रत रखकर पूजा पाठ किया करती थी, पति के सुधरने की भी कामना करती थी. आज भी व्रत की तैयारी में जुटी थी. तभी रात को इसके पति ने महिला को मार डाला"- स्थानीय ग्रामीण

"हम मारपीट के घर से बाहर निकल गए थे, 1 घंटे बाहर घूमते रहे. फिर घर में आए तो देखें की गर्दन में फंदा लगा हुआ है, आत्महत्या कर ली थी. हमने नहीं मारा है"- आरोपी पति

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक संजू देवी शराबी पति से तंग आकर देवी-देवताओं की पूजा पाठ करती थी. पति की लंबी आयु के लिए हर व्रत करती थी जो एक स्त्री करती है लेकिन यही व्रत शराबी पति को रास नहीं आया और उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस पूरे मामले में हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढे़ंः दरभंगा में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, होमगार्ड जवान की मौत


Last Updated : Aug 30, 2022, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.