गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में पत्नी अपने पति की शराब पीने की आदत से तंग आ गई थी. इसी बात को लेकर उसने सिर्फ पति से शराब नहीं पीने की गुजारिश की. बस फिर क्या था, पति को यह बात नागवार गुजरी और उसने गुस्से में आकर जहर खा (husband consumed poison in gopalganj) लिया. अब वह अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी-मौत के बीच जंग लड़ रहा है. यह घटना हथुआ थाना क्षेत्र के बरवा कपरपूरा गांव की है.
ये भी पढ़ेंः पति के नशे की लत से परेशान महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
कमाई का आधा पैसा शराब में उड़ा देता थाः हथुआ थाना क्षेत्र के बरवा कपरपूरा गांव में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने पत्नी की बात से गुस्से में आकर जहर खा लिया और आत्महत्या की कोशिश की. विषपान के बाद परिजनों ने समय रहते तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. जहर खाने वाले शख्स की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के बरवा कपरपूरा गांव निवासी स्व अर्जुन खरवार के 55 वर्षीय बेटा लंगर खरवार के रूप में की गई. परिजन ने बताया कमाई का आधा पैसा शराब में उड़ा देता था. बस इसी बात का उसकी पत्नी हमेशा विरोध करती थी.
पेशे से रिक्शा चालक है जहर खाने वाला शख्सः फिलहाल जहर खाने के बाद लंगर की अचेत है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लंगर खरवार पेशे से रिक्शा चालक है. रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. लेकिन कमाई का पूरा पैसा घर में नहीं देकर वह उन पैसों से शराब पी जाता था. बस इसी बात का विरोध उसकी पत्नी हमेशा किया करती थी. लंगर की पत्नी ने बताया कि वह शराब के नशे में धुत होकर घर आए थे. जब इसका विरोध किया तो गुस्से में आकर कीटनाशक दवा पी ली.
नाजुक हालत देख सदर अस्पताल किया गया रेफरः पत्नी ने बताया कि कीटनाशक दवा पीने के बाद इनकी स्थिति खराब हो गई. इसके बाद बिना देर किये इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाए हैं. अब डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. गुस्से में आकर जहर पीने के एक गलत फैसले से अब पूरा परिवार मुश्किल में है. पत्नी और अन्य परिजन अस्पातल में लंगर की तिमारदारी में लगे हुए हैं.
"वह शराब के नशे में धुत होकर घर आए थे. जब इसका विरोध किया तो गुस्से में आकर कीटनाशक दवा पी ली. कीटनाशक दवा पीने के बाद इनकी स्थिति खराब हो गई. इसके बाद बिना देर किये इलाज के लिए हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाए हैं. अब डॉक्टर ने स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया है" - लंगर की पत्नी