गोपालगंजः बिहार में कोरोना संकट अभी भी जारी है. इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय (Health Minister Mangal Pandey) स्वयं कोरोना गाइडलाइन को तोड़ रहे हैं (Breaking Corona Guidelines). मामला शनिवार का है, जब वे गोपालगंज सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर रहे थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने गाइड लाइन का पालन करने का लंबा चौड़ा ज्ञान दिया.
इन्हें भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण के मामले को किया खारिज, कहा- सही नहीं थी रिपोर्ट
दरअसल सूबे के स्वास्थ्य मंत्री गोपालगंज सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंहे कहा कि जनता को यह नहीं समझना चहिए की कोरोना खत्म हो गया है. कोरोना अभी भी है. आज भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं.स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. कोरोना की जांच की जा रही गई. गोपालगंज में अभी भी तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. इस जिले के लोग सावधानी बरतें. कोविड नियमों का पालन करें. मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंस का पान करें. भीड़-भाड़ से बचें.
पत्रकार वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कई महत्वपूर्ण बातें कोविड को लेकर कहीं, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि जिस कोरोना गाइडलाइन के पालन करने के लिए वे लोगों से अपील कर रहे थे, उसी कोरोना गाइड लाइन की उनके द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही थी. प्रेस वार्ता के दौरान ना ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आए और ना ही मास्क पहने हुए थे. इतना ही नहीं उनके साथ मौजूद सूबे के खनन मंत्री जनक राम व गोपालगंज भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार भी बिना मास्क के नजर आए. स्वास्थ्य मंत्री व जिलाध्यक्ष द्वारा लगाए गए मास्क उनके चेहरे पर नहीं लगे थे जबकि खनन मंत्री के चेहरे पर मास्क भी दिखाई ही नहीं दिखा.