गोपालगंज: जिले के कुचायकोट प्रखण्ड के नया गांव मे ब्राम्हणों द्वारा पिछले नौ दिनों से कोरोना से मुक्ति को लेकर यज्ञ जारी है. ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों और जाप द्वारा कोरोना संक्रमण से विश्व को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहें हैं. वैदिक पंडितों को यह विश्वास है कि यज्ञ करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सारे दुःख को नाश करते हैं.
ये भी पढ़ें....जमीन पर 4 घंटे तक तड़पता रहा कोरोना मरीज! पटना के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का हाल
कोरोना से निजात की मनोकामना
चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन माता से कोरोना से निजात दिलाने की मनोकामना की गई. कोरोना से निजात पाने के लिए महर्षि विप्रेन्दू जी महाराज के नेतृत्व में पांच वैदिक ब्राह्मणों द्वारा हवन और पूजा पाठ का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें....कोरोना के डर से परिजनों ने बनाई दूरी, सद्दाम ने किए 60 से ज्यादा दाह संस्कार
कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए यज्ञ
इस दौरान महर्षि विप्रेन्दू जी महाराज ने कहा कि इस कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए पूरे विश्व के कल्याण के लिए यह यज्ञ का आयोजन किया गया है. इस वैश्विक महामारी में ईश्वर ही अब सहारा है. ईश्वर के हाथों में सब कुछ है. ईश्वर मां बगला मुखी बहुत जल्द विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाएंगी.
![गोपालगंज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gpj-04-pujapaath-pkg-bh10067_21042021174942_2104f_1619007582_201.jpg)