गोपालगंजः जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना सैकड़ों मरीज संक्रमित हो रहे हैं. मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन आइसोलेशन सेंटर बढ़ाने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ेंः बिहार सरकार का बड़ा ऐलान: अब IGIMS अस्पताल में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में बने पारा मेडिकल कॉलेज और जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया और दोनों को आइसोलेशन सेंटर के तौर पर विकसित करने का निर्देश दिया.
डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा ‘कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नए आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं. जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है. अस्पताल को जरूरत के हिसाब से सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.’