बिहार विधानसभा चुनाव 2020: बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत आने वाली हथुआ विधानसभा सीट पर नीतीश कैबिनेट के मंत्री रामसेवक सिंह विधायक हैं. 2015 के आम चुनाव में उन्होंने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी महांचद्र प्रसाद को मात दी. मंत्री की सीटिंग क्षेत्र के चलते ये सीट वीआईपी सीटों में आती है.
जेडीयू ने एक बार फिर रामसेवक सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आरजेडी (RJD) के टिकट पर राजेश कुमार कुशवाहा यहां से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनावी ताल ठोक रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इस सीट पर जेडीयू बनाम आरजेडी के बीच ही मुकाबला है. क्योंकि पिछली बार दूसरे नंबर पर हम इस बार एनडीए में शामिल हो गई है.
2008 में परिसीमन के बाद ये हथुआ सीट अस्तित्व में आई. अभी तक यहां सिर्फ दो चुनाव हुए हैं और दोनों में जेडीयू ने जीत दर्ज की है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 425810 है. इसमें SC 12.72% और ST 3.26% हैं. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल- 2.92 लाख वोटर्स हैं, जिनमें पुरुष वोटरः 1.47 लाख, जबकि महिला वोटरः 1.44 लाख हैं.
इस चुनाव हथुआ से कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. महागठबंधन से आरजेडी, एनडीए से जेडीयू के साथ-साथ एलजेपी, बीएसपी उम्मीदवार भी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं. देखना होगा जनता किसे अपना विधायक चुनती है.