ETV Bharat / state

हार्वर्ड विश्वविद्यालय के डॉक्टरों की टीम पहुंची गोपालगंज सदर अस्पताल, इमरजेंसी सेवाओं को बेहतर करने पर दिया जोर - etv bharat

अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के चिकित्सकों की टीम ने गोपालगंज सदर अस्पताल का जायजा लेने के बाद इमरजेंसी सेवाओं को और बेहतर करने पर जोर दिया. टीम ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों का उपचार शीघ्र करें और कोई कोताही बरतें.

V
V
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 12:01 PM IST

गोपालगंजः अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिट (Harvard University) से महिला चिकित्सक डॉ. मिशेल और डॉ. मोरगन की टीम सदर अस्पताल गोपालगंज (Sadar Hospital Gopalganj) पहुंची. जहां टीम ने हॉस्पिटल का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, इमरजेंसी ओटी और डॉक्टर चैंबर का भी जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में मौजूद कई सुविधाओं के बिंदुओं पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ेंः छपरा सदर अस्पताल की बदहाली, इमरजेंसी वार्ड में सूअरों ने बनाया डेरा

सदर अस्पताल प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की महिला चिकित्सक डॉ. मिशेल एवं डॉ. मोरगन की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड को और मजबूत बनाने को लेकर कई योजनाएं बनाईं. जिले के सदर अस्पताल को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप तैयार किया जायेगा. सदर अस्पताल में पहले से कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. मरीजों के बेहतर सेवा उपलब्ध कराने को लेकर विभाग प्रतिबद्ध है.

सदर अस्पताल के इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ करने के लिए टीम ने आवश्यक सुझाव दिये. चिकित्सकों ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों का उपचार शीघ्र कराना सुनिश्चित करें. मरीज के उपचार में किसी तरह की लापरवाही या देरी नहीं करें. मरीजों को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए. हर बेड पर चादर की सुविधा हो यह सुनिश्चित किया जाये. इसके साथ आवश्यक दवा, उपकरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये.

ये भी पढ़ेंः बोलेरो ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने जा रहे 5 लोग घायल

सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, उपकरणों एव संसाधानों से चिकित्सकों को टीम ने संतुष्टि जाहिर की है. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में साफ-सफाई, चिकित्सकों का ड्रेस कोड तथा उपकरणों का रख-रखाव काफी बेहतर पाया गया. अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों के इसीजी, ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. तीन स्तर पर ऑक्सीजन की सुविधा है. ऑक्सीजन कंसट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सजीन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों के माध्यम से बेहतर सुविधा दी जा रही है.

अस्पताल प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में अब मरीजों को 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जल्द मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इससे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहूलियत होगी. प्राइवेट जांच घरों में जाने से मुक्ति मिल सकेगी.

गोपालगंजः अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिट (Harvard University) से महिला चिकित्सक डॉ. मिशेल और डॉ. मोरगन की टीम सदर अस्पताल गोपालगंज (Sadar Hospital Gopalganj) पहुंची. जहां टीम ने हॉस्पिटल का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, इमरजेंसी ओटी और डॉक्टर चैंबर का भी जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने इमरजेंसी वार्ड में मौजूद कई सुविधाओं के बिंदुओं पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ेंः छपरा सदर अस्पताल की बदहाली, इमरजेंसी वार्ड में सूअरों ने बनाया डेरा

सदर अस्पताल प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि हॉवर्ड यूनिवर्सिटी की महिला चिकित्सक डॉ. मिशेल एवं डॉ. मोरगन की टीम ने अस्पताल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड को और मजबूत बनाने को लेकर कई योजनाएं बनाईं. जिले के सदर अस्पताल को विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप तैयार किया जायेगा. सदर अस्पताल में पहले से कई अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. मरीजों के बेहतर सेवा उपलब्ध कराने को लेकर विभाग प्रतिबद्ध है.

सदर अस्पताल के इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ करने के लिए टीम ने आवश्यक सुझाव दिये. चिकित्सकों ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में आने वाले मरीजों का उपचार शीघ्र कराना सुनिश्चित करें. मरीज के उपचार में किसी तरह की लापरवाही या देरी नहीं करें. मरीजों को बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए. हर बेड पर चादर की सुविधा हो यह सुनिश्चित किया जाये. इसके साथ आवश्यक दवा, उपकरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये.

ये भी पढ़ेंः बोलेरो ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने जा रहे 5 लोग घायल

सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, उपकरणों एव संसाधानों से चिकित्सकों को टीम ने संतुष्टि जाहिर की है. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में साफ-सफाई, चिकित्सकों का ड्रेस कोड तथा उपकरणों का रख-रखाव काफी बेहतर पाया गया. अस्पताल में इमरजेंसी मरीजों के इसीजी, ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. तीन स्तर पर ऑक्सीजन की सुविधा है. ऑक्सीजन कंसट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर तथा पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सजीन की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों के माध्यम से बेहतर सुविधा दी जा रही है.

अस्पताल प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में अब मरीजों को 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी. इसको लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. जल्द मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इससे गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को काफी सहूलियत होगी. प्राइवेट जांच घरों में जाने से मुक्ति मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.