ETV Bharat / state

बेटी के प्रेम संबंध से खफा था बाप.. लड़की से मिलने आया तो मार डाला.. भोपाल में कर रहा था इंजीनियरिंग

गोपालगंज में इंजीनियरिंग छात्र तबरेज आलम हत्याकांड (Gopalganj Tabrez Alam Murder Case ) में प्रेमिका का पिता ही प्रेमी और लड़की का मौसा हत्यारा निकाला. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Tabrez Alam Murder Case
Tabrez Alam Murder Case
author img

By

Published : Mar 7, 2022, 8:27 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में इंजीनियरिंग छात्र तबरेज आलम हत्याकांड (Gopalganj Tabrez Alam Murder Case) में गोपालगंज पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक इंजीनियरिंग छात्र तबरेज की प्रेमिका का पिता है, दूसरा प्रेमिका का मौसा है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-Horror Killing Case: गोपालगंज में हैवान बना पिता, भाईयों संग मिलकर काटा 'लाडली' का गला

16 दिनों बाद हुआ मामले का उद्भेनः पुलिस ने 16 दिनों बाद मामले का उद्भेन किया. हत्याकांड से जुड़े चाकू, खून से रंगे कपड़े, मोबाइल, बाइक, छात्र का पर्स सहित अन्य सबूत भी बरामद कर लिया है. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मामले का उद्भेदन किया. एसपी ने बताया कि तबरेज आलम जिल लड़की से बात करता था, उसके पिता मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी उमर अली और उसके मौसा थावे थाना क्षेत्र के इंदरवा निवासी अनवर मियां के पुत्र शमी आलम ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया है.

बेटी के प्रेम संबंधों से खफा था लड़की का बापः एसपी ने बताया कि हत्यारोपी उमर अली ने बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर प्रेमी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. इन दोनों पर हत्या, अपहरण, दुष्कर्म सहित कई जघन्य मामले दर्ज हैं. दोनों ने तबरेज आलम की चाकू से गला रेतकर हत्या किये जाने की बात स्वीकार करते हुए पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है.

क्या है पूरा मामलाः मांझागढ़ थाना क्षेत्र के तेलियाबांध गांव के नजीबुल्लाह के पुत्र तबरेज आलम भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. हत्या आरोपी उमर अली ने बेटी के प्रेम करता था. दोनों मोबाइल पर घंटों बात करते थे. हत्या के बाद मोबाइल लोकेशन और सीडीआर में भी दोनों के बातचीत के प्रमाण मिले हैं.

19 फरवरी को प्रेमिका ने कॉल कर तबरेज को घर बुलाया थाः उमर अली की बेटी के फोन से बुलाने पर 19 फरवरी की रात तबरेज प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था. लड़की के पिता और साढ़ू ने मिलकर तबरेज आलम की बेरहमी से पिटाई और उसके बाद चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वरदात के बाद मुजौना नहर के पास शव को फेंक दिया था.

20 फरवरी को मुजौना नहर के पास मिला था शवः पुलिस ने 20 फरवरी की सुबह मुजौना नहर के पास तबरेज के शव को बरामद किया था. इसके बाद लगातार जांच के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच में आरोपी के पता चलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.

हत्या आरोपी ने उमर अली ने पुलिस के सामने कहा कि तबरेज मेरे बेटी को उठाने मेरे घर आया था. घर में अकेला घुसा. इस बीच उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट किया. मारपीट के बाद हत्या कर उसके शव को फेंक दिया. तबरेज ने आगे कहा कि जब हमारी इज्जत ही नहीं रहेगी तो जिंदा रहकर क्या करेंगे. बाप के आंखों के सामने कोई बेटी को उठाकर ले जाएगा, कौन बाप है जो यह बर्दाश्त करेगा.
ये भी पढ़ें-जीजा-साली के रिश्ते को नजरअंदाज करती रही बहन.. एक दिन बन बैठी सौतन, फिर पति ने पत्नी को घर से निकाला

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में फिर डबल मर्डर, एक की हत्या के बाद दूसरे को पीट-पीटकर मार डाला

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में इंजीनियरिंग छात्र तबरेज आलम हत्याकांड (Gopalganj Tabrez Alam Murder Case) में गोपालगंज पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक इंजीनियरिंग छात्र तबरेज की प्रेमिका का पिता है, दूसरा प्रेमिका का मौसा है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-Horror Killing Case: गोपालगंज में हैवान बना पिता, भाईयों संग मिलकर काटा 'लाडली' का गला

16 दिनों बाद हुआ मामले का उद्भेनः पुलिस ने 16 दिनों बाद मामले का उद्भेन किया. हत्याकांड से जुड़े चाकू, खून से रंगे कपड़े, मोबाइल, बाइक, छात्र का पर्स सहित अन्य सबूत भी बरामद कर लिया है. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मामले का उद्भेदन किया. एसपी ने बताया कि तबरेज आलम जिल लड़की से बात करता था, उसके पिता मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी उमर अली और उसके मौसा थावे थाना क्षेत्र के इंदरवा निवासी अनवर मियां के पुत्र शमी आलम ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया है.

बेटी के प्रेम संबंधों से खफा था लड़की का बापः एसपी ने बताया कि हत्यारोपी उमर अली ने बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर प्रेमी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. इन दोनों पर हत्या, अपहरण, दुष्कर्म सहित कई जघन्य मामले दर्ज हैं. दोनों ने तबरेज आलम की चाकू से गला रेतकर हत्या किये जाने की बात स्वीकार करते हुए पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है.

क्या है पूरा मामलाः मांझागढ़ थाना क्षेत्र के तेलियाबांध गांव के नजीबुल्लाह के पुत्र तबरेज आलम भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. हत्या आरोपी उमर अली ने बेटी के प्रेम करता था. दोनों मोबाइल पर घंटों बात करते थे. हत्या के बाद मोबाइल लोकेशन और सीडीआर में भी दोनों के बातचीत के प्रमाण मिले हैं.

19 फरवरी को प्रेमिका ने कॉल कर तबरेज को घर बुलाया थाः उमर अली की बेटी के फोन से बुलाने पर 19 फरवरी की रात तबरेज प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था. लड़की के पिता और साढ़ू ने मिलकर तबरेज आलम की बेरहमी से पिटाई और उसके बाद चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. वरदात के बाद मुजौना नहर के पास शव को फेंक दिया था.

20 फरवरी को मुजौना नहर के पास मिला था शवः पुलिस ने 20 फरवरी की सुबह मुजौना नहर के पास तबरेज के शव को बरामद किया था. इसके बाद लगातार जांच के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. जांच में आरोपी के पता चलने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया.

हत्या आरोपी ने उमर अली ने पुलिस के सामने कहा कि तबरेज मेरे बेटी को उठाने मेरे घर आया था. घर में अकेला घुसा. इस बीच उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट किया. मारपीट के बाद हत्या कर उसके शव को फेंक दिया. तबरेज ने आगे कहा कि जब हमारी इज्जत ही नहीं रहेगी तो जिंदा रहकर क्या करेंगे. बाप के आंखों के सामने कोई बेटी को उठाकर ले जाएगा, कौन बाप है जो यह बर्दाश्त करेगा.
ये भी पढ़ें-जीजा-साली के रिश्ते को नजरअंदाज करती रही बहन.. एक दिन बन बैठी सौतन, फिर पति ने पत्नी को घर से निकाला

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में फिर डबल मर्डर, एक की हत्या के बाद दूसरे को पीट-पीटकर मार डाला

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.