ETV Bharat / state

School Closed In Gopalganj : गोपालगंज में 18 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद, टीचर को आना होगा विद्यालय - 18 जनवरी तक स्कूल बंद

बिहार के गोपालगंज में स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक स्कूल के टीचर और अन्य कर्मियों को स्कूल आना होगा. 14 जनवरी तक स्कूल पहले से ही बंद हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 9:23 PM IST


गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही शीतलहर एवं सर्द हवाओं के कारण सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के आवागमन में काफी परेशानी होने लगी है. जिसको देखते हुए हुए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी स्कूलों (सरकारी एवं गैर सरकारी) को 18 जनवरी तक बन्द रखने को निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- Patna School Open: 16 जनवरी से खुल जाएंगे पटना के सभी स्कूल, लेकिन बदला समय

16 से 18 जनवरी तक स्कूल बंद: दरअसल, बढ़ती ठंढ को देखते हुए के जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जिले में संचालित सभी सरकारी, अनुदानित एवं निजी विद्यालयों के वर्ग 1 से वर्ग 8 तक के बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां, 16 जनवरी से 18 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश दिया है. साथ ही जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों पर ये आदेश लागू नहीं होगा.

स्कूल बंद लेकिन विद्यालय आएंगे गुरुजी: जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि इस निर्देश का सख्ती से अनुपालन करना होगा. स्कूल के शिक्षक एवं शक्षकेत्तर कर्मियों को ससमय उपस्थित रह कर विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना होगा. साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी 16 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रखी जाएंगी. इसके अलावा उक्त अवधि में सेविका/सहायिका उपस्थित रहकर आंगनबाड़ी केंद्रों की अन्य सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न करेंगी.


14 जनवरी तक पहले से बंद था स्कूल: बता दें कि स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश पहले से ही दिया गया था. 15 जनवरी को रविवार है और 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक नए आदेश के अनुसार स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी हुआ है.


गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में ठंड का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही शीतलहर एवं सर्द हवाओं के कारण सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के आवागमन में काफी परेशानी होने लगी है. जिसको देखते हुए हुए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सभी स्कूलों (सरकारी एवं गैर सरकारी) को 18 जनवरी तक बन्द रखने को निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- Patna School Open: 16 जनवरी से खुल जाएंगे पटना के सभी स्कूल, लेकिन बदला समय

16 से 18 जनवरी तक स्कूल बंद: दरअसल, बढ़ती ठंढ को देखते हुए के जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जिले में संचालित सभी सरकारी, अनुदानित एवं निजी विद्यालयों के वर्ग 1 से वर्ग 8 तक के बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां, 16 जनवरी से 18 जनवरी तक स्थगित रखने का आदेश दिया है. साथ ही जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों पर ये आदेश लागू नहीं होगा.

स्कूल बंद लेकिन विद्यालय आएंगे गुरुजी: जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि इस निर्देश का सख्ती से अनुपालन करना होगा. स्कूल के शिक्षक एवं शक्षकेत्तर कर्मियों को ससमय उपस्थित रह कर विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना होगा. साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी 16 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रखी जाएंगी. इसके अलावा उक्त अवधि में सेविका/सहायिका उपस्थित रहकर आंगनबाड़ी केंद्रों की अन्य सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न करेंगी.


14 जनवरी तक पहले से बंद था स्कूल: बता दें कि स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का निर्देश पहले से ही दिया गया था. 15 जनवरी को रविवार है और 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक नए आदेश के अनुसार स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.