गोपालगंज: पुलिस का नाम सामने आते ही लोगों के दिमाग में कई तरह की तस्वीरें उभरने लगती है. आपने पुलिस की ऐसी कई तस्वीरों जरूर देखी होगी. जिसमें पुलिस लोगों को डंडे मारती नजर आती है. लेकिन जिले के नगर थाना में तैनात एसआई राजेश कुमार राय अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानव सेवा के लिए जाने जाते हैं.
दरअसल, एसआई राजेश कुमार सड़को पर घूमने वाले लाचार, बेसहारा और असहायों को खुद से नहालाकर भरपेट खाना खिलाते हैं. पुलिस की इस रूप को देखकर पूरे जिले में इनके कार्यों की सराहना हो रही है.
'मानव सेवा हमारा फर्ज'
इसको लेकर एसआई राजेश कुमार राय ने बताया कि पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अपने घरों में कैद है. हमलोग अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानव सेवा कर रहे हैं. हमलोग गश्ती के दौरान मिलने वाले गरीब, बेसहारा और मानसिक विक्षिप्त लोगों को स्नान कराने के बाद भोजन और कपड़ा उपलब्ध करा रहे हैं. इस कार्य में हमें जंगलिया मोड़ पर तैनात मजिस्ट्रेट सुनील कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों को पूरा सहयोग मिलता है.
'संकट काल में करें एक दूसरे की मदद'
एसआई राजेश कुमार ने बताया कि वर्तमान समय पूरी मानव जाती पर संकट मंडरा रहा है. इसलिए इस समय सभी लोग एक-दूसरे की मदद करें. उन्होंने बताया कि मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति भी मानव है. इंसानों की सेवा करना हमारा फर्ज है.
अभी हम सभी पुलिसकर्मियों ने मिलकर एक मानसिक विक्षिप्त की सेवा की है. यह पिछले एक महीने से इधर-उधर भटक रहा था. गंदगी के बीच रह रहा था. हमलोगों ने उसे नहलाकर भोजन और कपड़ा दिया है.