ETV Bharat / state

शराब माफिया को गोपालगंज पुलिस ने किया पानीपत से गिरफ्तार - Liquor mafia arrested in Panipat

गोपालगंज पुलिस ने शराब सप्लाई करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शराब सिंडिकेट के मुखिया अजीत सिंह को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया.

गोपालगंज
गोपालगंज
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:30 AM IST

Updated : Feb 5, 2021, 6:56 AM IST

गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस ने शराब सप्लाई करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सिंडिकेट के मुखिया अजीत सिंह को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया. आरोपी को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद गोपालगंज पुलिस उसे लाने की तैयारी कर रही है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने दी.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बोले बीजेपी के कद्दावर नेता- हमारे हाथों में बिहार सरकार की लगाम

तस्कर को किया पानीपत से गिरफ्तार
दरअसल, बिहार मे पूर्ण शराबबंदी के बावजूद गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी सीतामढ़ी समेत विभिन्न जिलों में शराब कारोबार धड़ल्ले से चलता है. पुलिस तस्करों और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दिन-रात एक कर उनपर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जिले में शराब सप्लाई करने वाले बड़े शराब माफिया अजीत सिंह को पुलिस ने हरियाण के पानीपत से गिरफ्तार किया. इस बाबत एसपी आनंद कुमार ने जानकारी दी कि गोपालगंज समेत विभिन्न जिले में शराब की सप्लाई करने वाले तस्कर गिरोह के मुखिया गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे गोपालगंज लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों की कीमत आसमान पर, दुकानदारों के साथ आम लोगों की भी बढ़ी परेशानी

अजीत एंड कंपनी के नाम से हरियाणा में चला रहा अपना कारोबार
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि अजीत सिंह पानीपत जिले का मुख्य शराब कारोबारी है. जो पिछले 15 सालों से अजीत एंड कंपनी के नाम हरियाणा में शराब का कारोबार कर रहा है. उसी की आड़ में वह बिहार में अवैध रूप से शराब की खेप अपने तीन शराब तस्कर मुन्ना, सुरेश कुमार साहनी और भूपेंद्र के माध्यम से चला रहा था. इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद इस सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ. जिसके बाद आरोपी अजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित कर पानीपत भेजी गई. जो आरोपी को गिरफ्तार कर गोपलगंज लाने की प्रक्रिया में जुट गई है.

गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस ने शराब सप्लाई करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सिंडिकेट के मुखिया अजीत सिंह को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया. आरोपी को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद गोपालगंज पुलिस उसे लाने की तैयारी कर रही है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने दी.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बोले बीजेपी के कद्दावर नेता- हमारे हाथों में बिहार सरकार की लगाम

तस्कर को किया पानीपत से गिरफ्तार
दरअसल, बिहार मे पूर्ण शराबबंदी के बावजूद गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी सीतामढ़ी समेत विभिन्न जिलों में शराब कारोबार धड़ल्ले से चलता है. पुलिस तस्करों और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दिन-रात एक कर उनपर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. जिले में शराब सप्लाई करने वाले बड़े शराब माफिया अजीत सिंह को पुलिस ने हरियाण के पानीपत से गिरफ्तार किया. इस बाबत एसपी आनंद कुमार ने जानकारी दी कि गोपालगंज समेत विभिन्न जिले में शराब की सप्लाई करने वाले तस्कर गिरोह के मुखिया गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे गोपालगंज लाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों की कीमत आसमान पर, दुकानदारों के साथ आम लोगों की भी बढ़ी परेशानी

अजीत एंड कंपनी के नाम से हरियाणा में चला रहा अपना कारोबार
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि अजीत सिंह पानीपत जिले का मुख्य शराब कारोबारी है. जो पिछले 15 सालों से अजीत एंड कंपनी के नाम हरियाणा में शराब का कारोबार कर रहा है. उसी की आड़ में वह बिहार में अवैध रूप से शराब की खेप अपने तीन शराब तस्कर मुन्ना, सुरेश कुमार साहनी और भूपेंद्र के माध्यम से चला रहा था. इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद इस सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ. जिसके बाद आरोपी अजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित कर पानीपत भेजी गई. जो आरोपी को गिरफ्तार कर गोपलगंज लाने की प्रक्रिया में जुट गई है.

Last Updated : Feb 5, 2021, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.