गोपालगंज: जिले के सदर अस्पताल का डायलिसिस केन्द्र किडनी रोगियों के लिए वरदान साबित होता दिख रहा है. बी ब्राउन द्वारा संचालित इस केन्द्र पर मरीजों को डायलिसिस के साथ ही सस्ती दवाएं भी मुहैया कराई जाती हैं. जिससे मरीज काफी राहत महसूस कर रहे हैं.
![Gopalganj dialysis center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4183435_gopalganjpic.jpg)
कम खर्च में इलाज
इस केन्द्र का उद्घाटन तत्कालीन सांसद जनक राम द्वारा किया गया था. इससे पहले इलाज और डायलिसिस कराने के लिए किडनी रोगियों को पटना या गोरखपुर जाना पड़ता था. वहीं, जिले में डायलिसिस केन्द्र खुलने से मरीजों को इलाज कराने में काफी आसानी हो गई है. इस सुविधा से निजी क्षेत्र में मरीजों को महंगे खर्च से बचाया जा रहा है. बतादें कि किडनी रोगियो के लिए यह सुविधा 22 अप्रैल 2015 से संचालित की जा रही है. डायलिसिस केन्द्र में 1586 रुपये की न्यूनतम दर पर दवा के साथ डायलिसिस किए जाते हैं.
मिल रही मदद
मरीजों ने बताया कि उन्हें इस सेंटर से काफी मदद मिल रही है. कई जगहों पर डायलिसिस कराया लेकिन खर्च बहुत हो रहा था. लेकिन यहां हर चीज की सुविधाएं उपलब्ध हैं. किफायती दर पर डायलिसिस के साथ दवा भी मिल जाती है. वहीं, सिनियर टेक्नीशियन प्रेम कुमार ने बताया कि यहां वर्त्तमान में 48 मरीज ऑन बेड हैं. अभी तक करीब 350 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. यहां तीन शिफ्ट में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध है. जरूरत पड़ने पर चार शिफ्ट में भी डायलिसिस किए जाते है. उन्होंने बताया कि यहां पर मरीजो को बाहर से दवा नही मंगानी पड़ती हैं. बल्कि 1586 रूपए में ही सारा इलाज किया जाता है. जो अन्य जगहों पर सम्भव नहीं है.
किडनी रोग के शुरुआती लक्षण
- पैरों और आंखों के नीचे सूजन
- चलने पर जल्दी थकान और सांस फूलना
- रात में कई बार पेशाब के लिए उठना
- भूख न लगना और हाजमा ठीक ना रहना
- खून की कमी से शरीर पीला पड़ना