गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में अपराधियों ने एक ज्वेलरी की दुकान में घुसकर गन प्वाइंट पर ज्वेलर से तीन लाख का गहना लूट लिया. वारदात को अंजाम देकर अपराधी भाग गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गोपालगंज में अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है. अभी अमेजन के ऑफिस में हुए 1.8 लाख रुपए की लूट और गोली मारने का मामला थमा भी नहीं था कि अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली.
ग्राहक बनकर आए थे दो अपराधी
सासामुसा बाजार निवासी वीरेंद्र सोनी की सासामुसा-सिरिसया रोड पर आभूषण की दुकान है. मंगलवार को वीरेंद्र सोनी के बेटे किशन सोनी दुकान में बैठे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो लोग पहुंचे. दोनों ने किशन से गहना खरीदने की बात की. दुकान की तमाम ज्वेलरी देखने के बाद उन लोगों ने कुछ और ज्वेलरी दिखाने को कहा. इस पर किशन ने बाजार की दूसरी दुकान से जेवर मंगा लिया. इसी बीच एक अन्य बाइक उनकी दुकान के सामने आकर रुकी.
उस बाइक से आए दो और लोग दुकान में घुस गए और किशन की कनपटी पर पिस्तौल सटा दिया. इसके बाद पहले से मौजूद दोनों अपराधियों ने वहां मौजूद करीब तीन लाख रुपए के जेवर लूट लिए. जेवर लूटने के बाद सभी अपराधी दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.