गोपालगंज: कटेया थाना में उस वक्त अफरातफरी मच गया जब एक युवती ने थाना की छत से ही छलांग लगा दी. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया.
क्या पूरा मामला है?
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की रहने वाली युवती और टांड गांव निवासी के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. टांड गांव का रहने वाला क्यामुद्दीन नोएडा में किसी कंपनी में काम करता था. नोएडा में रहने के दौरान दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. 3 दिसंबर को शादी की नीयत से अपने घर में बिना किसी को बताए वह प्रेमी के गांव टांड आ गई.
घर पर युवती के गायब होने को लेकर उसके परिजनों ने काफी खोजबीन शुरू की. कुछ भी पता नहीं चलने पर युवती के परिजनों ने इस बाबत स्थानीय थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ग्रेटर नोएडा पुलिस की सूचना के आधार पर कटेया थाना पुलिस ने मझवलिया टोला टांड गांव में छापेमारी कर अपहृत युवती को बरामद कर लिया. हालांकि प्रेमी युवक फरार बताया जाता है.
घायल युवती गोरखपुर रेफर
युवती को बरामद करने के बाद पुलिस उसे थाना ले आई. युवती ने बाथरुम जाने की बात कहकर महिला चौकीदार को चकमा देकर छत पर चढ़ गई और वहां से उसने छलांग लगा दी. जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में पुलिस ने युवती को रेफरल अस्पताल कटेया में भर्ती कराया. जहां युवती की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. इसी बीच युवती के पिता और ग्रेटर नोएडा थाने के एसआइ रणवीर सिंह भी वहां पहुंच गए.