गोपालगंज: वाल्मिकी नगर बराज से पानी छोड़े जाने का सिलसिला शुरू होते ही गंडक नदी उफनाने लगी है. गंडक का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद दियारा के निचले इलाकों के कई गांवों में पानी पहुंच गया है. सदर प्रखंड के 6 गांवों में पानी गंडक का पानी घुस गया है.
गंडक का जलस्तर बढ़ते ही गांवों में पानी घुस गया है. इसके बाद लोग अपना घर छोड़ ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. रामनगर, मकसूदपूर, मेंहदिया, जगरीटोला में गंडक के पानी घुसने से लोग परेशान हो गए हैं.
सारण में तटबंध रिसाव
वहीं बात करें सारण की तो यहां तटबंधों में रिसाव देखने को मिल रहा है. वैकुठपुर के मुंजा में यह रिसाव हो रहा है. लिहाजा, तटबन्ध को दुरुस्त करने मेंअभियंताओ की टीम जुट गई है.
पढ़ें पूरी खबर- बिहार में बाढ़ का खतरा, नेपाल ने गंडक बांध का मरम्मत कार्य रोका
नेपाल से छोड़ा गया पानी
जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि बाढ़ राहत कार्य को नेपाल की ओर से रोके जाने से बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. संजय झा ने कहा नेपाल की तरफ से पहली बार इस तरह से बाढ़ राहत को रोका गया है इसकी जानकारी केंद्र सरकार को भी दे दी गई है.
हर रोज छोड़ा जा रहा पानी
- 19 जून 2020: नेपाल ने गंडक नदी में छोड़ा 80 हजार क्यूसेक पानी
- 20 जून 2020: वाल्मीकिनगर बैराज से गंडक नदी में 1.52 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
- 21 जून 2020 : नेपाल ने एक लाख 47 हजार 500 क्यूसेक पानी गंडक में छोड़ा.
- 22 जून 2020 : नेपाल ने एक लाख 58 हजार से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा.