गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मांझा गढ़ थाना क्षेत्र से डकैती की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार (Four criminals arrested in Gopalganj) किया है. अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ पुलिस ने अदालत में पेश किया. वहां से चारों को जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में चार पैर वाले बच्चे का जन्म, खबर फैलते ही देखने उमड़ पड़ी भीड़
पुलिस काे सूचना मिली थी कि मांझा गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर (Jalalpur under Manjha Garh police station) गांव के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दो अपराधी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में मांझा थाना क्षेत्र के सफापुर गांव निवासी दीपक कुमार, रंजन कुमार व जाकिर हुसैन के अलावा सनाह गांव निवासी आमीर उर्फ बोल्डर शामिल है.
वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देसी कट्टे, 8 जिंदा कारतूस, चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ रंगदारी मे प्रयुक्त एक मोबाईल फोन भी बरामद किया है. इस सन्दर्भ में गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने बताया कि सिवान व गोपालगंज के बॉर्डर इलाके में कुछ अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी. इसपर कार्रवाई करने के लिए उनके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी.
इसी दौरान डकैती की योजना बनाते समय गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी लूट गिरोह चलाते हैं. इसका मास्टर माइंड दीपक व जाकिर है. उसके खिलाफ मांझा थाना में पूर्व से ही मामले दर्ज हैं. वहीं, सिवान के थानों से इस अपराधी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज सदर अस्पताल में चोरी, X-ray के सामान पर चोरों ने साफ किया हाथ
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP