गोपालगंज: बिहार के गोपालागंज में महिला क्यूआरटी का गठन (Formation of Women QRT in Gopalganj) किया गया है. एसपी ने इस टीम का गठन किया है और इसका नाम नारायणी रखा है. इस टीम में केवल महिला पुलिस कर्मी और पदाधिकारी शामिल हैं. इस टीम का काम महिलाओं की सुरक्षा पर नजर रखना और उनकी समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ शहर की विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शनिवार की शाम हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. महिला सशक्तीकरण के तहत एसपी ने पहली बार यह अनोखी पहल की है.
ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: गोपालगंज में रामनवमी को लेकर पुलिस सतर्क, निकला गया फ्लैग मार्च
विधि व्यवस्था मजबूत करने की नई पहल: दरअसल जिले की विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने और पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को कायम करने, महिलाओं के साथ उत्पीड़न समेत अपराधिक वारदात की बढ़ती संख्या को देखते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने यह पहल की है और महिला क्यूआटी का गठन कर नारायणी नाम रखा है, जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुरुष पुलिसकर्मी की तरह शहर में गश्त लाएगी. महिलाओं के एक कॉल पर मौके पर पहुंच महिला के साथ हो रही हिंसा समेत विभिन्न समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण करेगी.
शहर में गश्त लगाएगी नारायणी टीमः इस संदर्भ में पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा को लेकर समस्याओं का निष्पादन करना है. साथ ही यह नारायणी टीम विधि व्यवस्था मजबूत करने भी अहम भूमिका निभाएगी. इस टीम में फिलहाल 8 महिला QRT और 2 महिला अफसर होंगी. आगे अगर ज्यादा जरूरत होगी तो टीम में संख्या बढ़ाई जाएगी. टीम में शामिल महिला पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं को हो रही समस्या की सूचना मिलने पर हमलोग शहर में घूम-घूम कर उनकी परेशानियों का निदान करेंगे.
"महिला सुरक्षा को लेकर नारायणी टीम का गठन किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा को लेकर समस्याओं का निष्पादन करना है. साथ ही यह नारायणी टीम विधि व्यवस्था मजबूत करने भी अहम भूमिका निभाएगी. इस टीम में फिलहाल 8 महिला QRT और 2 महिला अफसर होंगी. आगे अगर ज्यादा जरूरत होगी तो टीम में संख्या बढ़ाई जाएगी" -स्वर्ण प्रभात, एसपी