ETV Bharat / state

Gopalganj News: नदी में डूबने से 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Child Dies Due To Drowning In River In Gopalganj

गोपालगंज में नदी में डूबने से मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चा अपने मामा के घर पर आया हुआ था. हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

गोपालगंज में नदी में डूबने से बच्चे की मौत
गोपालगंज में नदी में डूबने से बच्चे की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 21, 2023, 12:05 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव में नदी में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर पानी में उपलाता हुआ नजर आया, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से निकाला गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालग सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार : गोपालगंज में नाव पलटी, एक ही गांव के 6 बच्चों की मौत

नदी में डूबने से बच्चे की मौत: मृत बच्चे की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटेया खास गांव निवासी ओमप्रकाश के पांच वर्षीय बेटा अंजन कुमार के रूप में की गई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक मासूम बच्चा एक सप्ताह पूर्व अपनी मां के साथ अपने मामा हरेश सहनी के घर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर मलाही टोला गांव में इलाज कराने आया था. इसी बीच वह खेलते-खेलते नदी के पास पहुंच गया और उसमें डूब गया.

परिजनों में मचा कोहराम: देर तक जब वह घर नही पहुंचा. इधर, बच्चे को घर में न देखकर परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे. इसी बीच परिजन उसे खोजते-खोजते नदी के पास पहुंचे, जहां नदी में उपलाता हुआ बच्चे का शव दिखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं पिता ओमप्रकाश अपने मासूम बच्चे के शव से लिपट कर बार-बार रो रहे थे. मृतक तीन भाई और एक बहन में मांझील था.

"बच्चा अपने मामा के घर आया था. खेलने के दौरान नदी में गिर गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई."- मृतक के परिजन

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव में नदी में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर पानी में उपलाता हुआ नजर आया, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से निकाला गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालग सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार : गोपालगंज में नाव पलटी, एक ही गांव के 6 बच्चों की मौत

नदी में डूबने से बच्चे की मौत: मृत बच्चे की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कटेया खास गांव निवासी ओमप्रकाश के पांच वर्षीय बेटा अंजन कुमार के रूप में की गई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक मासूम बच्चा एक सप्ताह पूर्व अपनी मां के साथ अपने मामा हरेश सहनी के घर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर मलाही टोला गांव में इलाज कराने आया था. इसी बीच वह खेलते-खेलते नदी के पास पहुंच गया और उसमें डूब गया.

परिजनों में मचा कोहराम: देर तक जब वह घर नही पहुंचा. इधर, बच्चे को घर में न देखकर परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे. इसी बीच परिजन उसे खोजते-खोजते नदी के पास पहुंचे, जहां नदी में उपलाता हुआ बच्चे का शव दिखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं पिता ओमप्रकाश अपने मासूम बच्चे के शव से लिपट कर बार-बार रो रहे थे. मृतक तीन भाई और एक बहन में मांझील था.

"बच्चा अपने मामा के घर आया था. खेलने के दौरान नदी में गिर गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई."- मृतक के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.