गोपालगंज: जिले की बैकुंठपुर पुलिस ने किसी अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार कारतूस और चोरी के बाइक भी बरामद किये गए हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. इस दौरान बैकुंठपुर थाना पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
बदमाशों के पास से 4 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद
तीनों गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 4 चोरी के मोटरसाकिल बरामद किये गए हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. गिरफ्तार लोगों मे राहुल कुमार सिंह, सुमित कुमार साह, आलोक कुमार सिंह, सेराज हुसैन, रोहित कुमार तिवारी शामिल हैं. यह सभी लोग बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.