गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को पति-पत्नी और 'वो' को लेकर बवाल खड़ा हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ले की एक युवती की शादी दरभंगा जिले के एक युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों को दो बेटे और एक बेटी हुए. बच्ची दिव्यांग है. तीनों बच्चों और पत्नी को लेकर युवक राजस्थान चला गया.
राजस्थान में कर ली दूसरी शादी: राजस्थान में पति-पत्नी मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन-पोषण करने लगे और हंसी खुशी के साथ रहने लगे. इस बीच पत्नी राजस्थान से अपने मायके चली आई. पत्नी मायके में बच्चों के साथ रहने लगी. इस बीच राजस्थान में ही पति का किसी दूसरी महिला से चक्कर चलने लगा. दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे. उनका प्यार जब परवान चढ़ा तो उन्होंने साथ जीने-मरने की कसमें खाकर शादी रचा ली.
पहली पत्नी को पता चला तो हंगामा: इधर मायके में रहनेवाली पहली पत्नी इन सब चीजों से अंजान थी. वहीं पति अपनी दूसरी पत्नी को लेकर गोपालगंज शहर के थावे रोड में रहने लगा. इसकी भनक जब पहली पत्नी को लगी तो वे गोपालगंज शहर में अपनी मां के साथ पहुंच गई. इसके बाद सदर अस्पताल में अपने पति को बुलाया. पति जब मौके पर पहुंचा तो वे आपस में दूसरी शादी को लेकर झगड़ने लगे. उनका झगड़ा देखकर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.
क्या कहना है पति-पत्नी का?: पहली पत्नी का कहना था कि वे जब उसने दूसरी शादी रचा ली तो बच्चों को भी अपने साथ लेकर जाएं. वहीं पति का कहना था कि उसने बच्चों की देखभाल को लेकर ही दूसरी शादी रचाई. पति का आरोप था कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर किसी दूसरे लड़के के साथ रहने लगी थी. इसके बाद ही उसने दूसरी शादी रचाई है. दोनों के झगड़ने के दौरान सदर अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरातफारी का माहौल उत्पन्न हो गया था.
ये भी पढ़ें: गया: थाने में पति-पत्नी और वो के विवाद में जमकर हुआ बवाल, देखें वीडियो